'सिर्फ 5 मिनट में मान ली थी पीएम मोदी की बात', UAE के हिंदू मंदिर पर प्रिंस सलमान के करीबी का बड़ा खुलासा
UAE Hindu Temple: साल 2022 में शेख मोहम्मद बिन जायद यूएई के राष्ट्रपति बने और उनकी देखरेख में नई दिल्ली के साथ संबंध आज भी बेहतर हैं.
UAE Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात के एक डिप्लोमेट ने यूएई मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि साल 2015 में एक यात्रा के दौरान खाड़ी देश में हिंदू मंदिर के लिए भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुरोध किया था. राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने महज 'पांच मिनट' में हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए सहमत हो गए.
यूएई राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार अनवर मोहम्मद गर्गश ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक व्याख्यान के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि 'जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (यूएई) आए, तो एक भव्य हिंदू मंदिर निर्माण के लिए भारतीय समुदाय को जमीन देने का अनुरोध किया.' गर्गश ने दर्शकों को बताया कि हमने इस डिमांड को रिश्ते की शुरुआती परीक्षा के रूप में देखा.
यूएई-भारत के रिश्तों में हिंदू मंदिर!
गर्गश साल 2008 से 2021 तक यूएई के विदेश मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सहमत होने के बाद शेख मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि 'चलो सही जगह ढूंढ़ते हैं.' गर्गश ने कहा इस मंदिर का निर्माण 'अनदेखे जैतून के बगीचे' जैसा था. अरब अमीरात में हिंदू मंदिर के निर्माण पर गर्गश ने आश्चर्य जताते हुए इन बातों को कहा. उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिर भारत-यूएई के बेहतर रिश्तों का साक्षात प्रमाण है.
यूएई के डिप्लोमेट ने बताया कि अपने भाई और देश के तत्कालीन राष्ट्रपति शेख खलीफा के खराब स्वास्थ्य के कारण 2015 में शेख मोहम्मद बिन जायद यूएई के नेता के रूप में कार्यरत थे. साल 2022 में शेख मोहम्मद यूएई के राष्ट्रपति बने और उनकी देखरेख में नई दिल्ली के साथ संबंध आज भी बेहतर हैं.
"It took Sheikh Mohamed 5 minutes.." to agree to PM Modi's request for a Hindu temple in UAE during 2015 visit, says top UAE diplomat Dr Anwar Gargash (diplomatic adviser to President Sheikh Mohamed) pic.twitter.com/rXLnlQ2SeU
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 24, 2024
पीएम मोदी ने BAPS मंदिर का किया उद्घाटन
14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद भी मौजूद रहे. इस मंदिर का शिलनान्यास भी पीएम मोदी ने साल 2018 में किया था. मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा किया गया है, जो हिंदू धर्म के वैष्णव संप्रदाय का एक हिस्सा है.
मंदिर का निर्माण 27 एकड़ भूमि पर किया गया है, जिसमें 13.5 एकड़ भूमि मंदिर परिसर क्षेत्र के लिए समर्पित है. अन्य 13.5 एकड़ पार्किंग के लिए आवंटित की गई है, जिसमें 14,000 कारें और 50 बसें खड़ी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः फ्रांस के झंडे को शैतानी बताने वाले इमाम को मिला देश निकाला, सरकार बोली- 'कुछ भी करने और कहने की नहीं मिलेगी छूट'