UAE Odd-even Scheme: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी अब सड़कों से वाहनों की संख्या कम करने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने जा रहा है. इसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में लागू किया था. इसका उद्देश्य दिल्ली के ट्रैफिक से निपटने और प्रदूषण कम करने का था. अब यह योजना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी लागू हो रही है.


खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में वाहनों की संख्या काफी बढ़ रही है, जिसकी वजह से जाम जैसी दिक्कतें आती हैं. यहां के लोगों के पास दुनिया में सबसे ज्यादा अपनी खुद की कारें हैं. दुबई में ही सालिक टैग वाले पंजीकृत वाहन 4 लाख हैं, जो पिछले साल के पहले 6 महीनों की तुलना में 8.8 प्रतिशत अधिक है. वर्तमान में कारों की संख्या 25 लाख है, जबकि 2023 की दूसरी तिमाही में यह लगभग 22 लाख थी. 


लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या
रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल के आंकड़ों के हिसाब से यूएई में हर 2 लोगों के लिए एक कार है यानी प्रति 1,000 लोगों पर 540 वाहन थे, जबकि न्यूयॉर्क, लंदन, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे शहरों में प्रति 1,000 लोगों पर 305, 213, 101 और 63 वाहन थे. 2006 में दुबई में पंजीकृत वाहनों की संख्या 740,000 थी, जो 2015 में यह संख्या दोगुना हो गई. यानी यह आंकड़ा 14 लाख हो गया. 2020 तक 18 लाख तक रजिस्टर्ड गाड़ियों की संख्या पहुंच गई. रिपोर्ट में बताया गया कि हर सप्ताह दुबई में लगभग 30 लाख कारें चलती हैं, जिनमें पड़ोसी अमीरात से आने वाली कारें भी शामिल हैं.


इस तरह रहेगा गाड़ियों के चलने का प्लान
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी अबू धाबी में ग्रेजुएट अफेयर्स इंजीनियरिंग की एसोसिएट डीन डॉ. मोनिका मेनेंडेज कहती हैं कि ऑड ईवन योजना, जिसे रोड स्पेस राशनिंग भी कहा जाता है, के लागू होने से कुछ कारों को सड़क से हटा दिया जाता है. इसका मतलब यह है कि 1 और 2 पर खत्म होने वाली कार प्लेट वाले वाहनों को सोमवार को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं है, मंगलवार को 3 और 4, बुधवार को 5 और 6, गुरुवार को 7 और 8, शुक्रवार को 9 और 0. सभी वाहनों को शनिवार और रविवार को सड़क पर चलने की अनुमति होगी. यह योजना मेक्सिको सिटी, एथेंस और बीजिंग समेत दुनिया भर के कई शहरों में लागू की गई है.


ये भी पढ़ें : जापान में शानशान तूफान का कहर जारी, मकान ढहे, कई की मौत, 50 लाख लोगों को खाली करना होगा घर