UAE Plane Accident : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रस-अल-खैमाह के तट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान दुर्घटना में एक भारतीय मूल के 26 साल के डॉक्टर सुलेमान अल मजीद और 26 वर्षीय एक पाकिस्तानी महिला पायलट की मौत हो गई. बता दें कि यह प्लेन दुर्घटना रविवार (29 दिसंबर, 2024) को घटी थी. अब जानकारी सामने आई है.
यूएई के एविएशन अथॉरिटी ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे में मारे गए डॉक्टर सुलेमान अल मजीद यूके के काउंट्री डरहम एंड डर्लिंगटन एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में काम करते थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान को दर्शनीय स्थानों की यात्रा के लिए किराए पर लिया गया था. रविवार (29 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे के करीब यह प्लेन कोव रोटाना होटल के समीप समुद्र तट के पास उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
विमानन क्लब में मौजूद थे डॉक्टर के पिता व परिवार के अन्य सदस्य
डॉक्टर सुलेमान के पिता मजीद मुकर्रम और परिवार के अन्य सदस्य विमान की उड़ान देखने के लिए विमानन क्लब में मौजूद थे. शुरुआत में डॉ. सुलेमान के पिता को बताया गया कि ग्लाइडर का रेडियो संपर्क टूट गया है. इसके बाद उन्हें प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी गई.
प्लेन हादसे के घायलों ने अस्पताल में तोड़ा दम
रस-अल-खैमाह के तट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में प्लेन में मौजूद दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हादसे में मौत की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर सुलेमान की रविवार (29 दिसंबर, 2024) की शाम में अल घुसैस कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया.
डॉक्टर सुलेमान के पिता ने दी जानकारी
हादसे के बाद डॉक्टर सुलेमान अल मजीद के पिता मजीद मुकर्रम ने कहा, “पहले हमें बताया गया कि ग्लाइडर का रेडियो संपर्क टूट गया है. इसके बाद अलग-अलग बातें कही गई. फिर जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमें बताया गया कि प्लेन में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद उनकी मौत की बात सामने आ गई.”
यूएई की सिविल एसोसिएशन ने जताया दुख
इस प्लेन दुर्घटना के बाद संयुक्त अरब अमीरात की सिविल एसोसिएशन ने दुख जताया और हादसे की जांच शुरू कर दी. अथॉरिटी ने कहा, “इस प्लेन हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.”
यह भी पढ़ेंः मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका, शेख हसीना की पार्टी के लिए खुशखबरी, जानिए क्या हुआ