UAE: संयुक्त अरब अमीरात के अल मिन्हाद जिले का नाम बदला गया, अब Hind City से पहचाना जाएगा
Hind City: हिंद सिटी (Hind City) अमीरात रोड, दुबई-अल ऐन रोड समेत कई अहम सड़कों से जुड़ा हुआ है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का ये इलाका 83.9 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.
![UAE: संयुक्त अरब अमीरात के अल मिन्हाद जिले का नाम बदला गया, अब Hind City से पहचाना जाएगा UAE Vice President Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum Renames Al Minhad District as Hind City UAE: संयुक्त अरब अमीरात के अल मिन्हाद जिले का नाम बदला गया, अब Hind City से पहचाना जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/56620d4d3aad46440e1fef934571f1501675150696991282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UAE Renamed Al Minhad As Hind City: संयुक्त अरब अमीरात के एक जिले का नाम बदल दिया गया है. यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने रविवार (29 जनवरी) को वहां के अल मिन्हाद जिले और उसके आसपास के इलाकों का नाम बदलकर 'हिंद सिटी' कर दिया है. यूएई की आधिकारिक न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएम ने मिन्हाद जिले का नाम बदलने को लेकर जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'हिंद सिटी' (Hind City) का इलाका 83.9 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. ये जगह कई अहम सड़कों से जुड़ी हुई है.
'हिंद सिटी' से पहचाना जाएगा अल मिन्हाद जिला
रिपोर्ट के मुताबिक शहर को चार क्षेत्रों में बांटा गया है- हिंद 1, हिंद 2, हिंद 3 और हिंद 4. सभी को जोड़कर ये इलाका करीब 83.9 किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. हिंद सिटी अमीरात रोड, दुबई-अल ऐन रोड और जेबेल अली-लेहबाब रोड जैसे प्रमुख सड़कों से जुड़ा हुआ है. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, जिन्होंने अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर 'हिंद सिटी' कर दिया, वो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री होने के साथ-साथ दुबई के शासक भी हैं.
बुर्ज दुबई का भी बदला गया था नाम
शेख मोहम्मद संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के तीसरे बेटे हैं. साल 2006 में अपने भाई मकतूम की मौत के बाद, मोहम्मद ने उपराष्ट्रपति और शासक के तौर पर पदभार संभाला था. हालांकि ये कोई पहली बार नाम बदलने का फैसला नहीं हुआ है. इससे पहले 2010 में, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के बाद बुर्ज दुबई का नाम बदलकर बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
Japan: अब मीट लवर्स की बल्ले-बल्ले...'वेंडिंग' मशीन से मिलेगी व्हेल मीट, जानिए कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)