ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, कुल मामले 36 लाख पार
ब्रिटेन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में भी 1631 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ब्रिटेन में अब तक 36 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल से यूरोप में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. कोरोना वायरस महामारी ब्रिटेन के लिए सबसे बुरी त्रासदी साबित हो रहा है. ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या पिछले साल महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद से मंगलवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई.
ब्रिटेन में मृत्यु प्रमाणपत्र आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल से करीब 1,04,000 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस हॉपसन ने कहा, ''यह दुखद है कि हम कोविड-19 से अब एक लाख से अधिक मौत होने का आंकड़ा देख रहे हैं.''
ब्रिटेन में हालांकि लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की गई है. टीकाकरण के लिए प्रभारी मंत्री नदीम जहावी ने कहा, ''हम चाहते हैं कि सभी समुदाय मुफ्त टीकाकरण के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए टीका लगवाने के लिए आगे आएं.''
पिछले 24 घंटे में 1631 लोगों की मौत
ब्रिटेन कोरोना वायरस के मामलों में दुनियाभर में पांचवें स्थान पर है. ब्रिटेन में अब तक कोविड 19 के 36 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में कोविड 19 के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1631 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के 10 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 21 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
Italian PM Resigns: इटली में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा