ब्रिटेन की एजेंसी डचेस ऑफ ससेक्स व उनके परिवार की तस्वीर नहीं लेने पर सहमत हुई
लंदन हाई कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने का वाजा किया है. यह समझौता मेगन मार्कल और ब्रिटेन की कंपनी ‘स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी’ के बीच हुआ है.
![ब्रिटेन की एजेंसी डचेस ऑफ ससेक्स व उनके परिवार की तस्वीर नहीं लेने पर सहमत हुई UK agency agreed not to take picture of Duchess of Sussex and his family ब्रिटेन की एजेंसी डचेस ऑफ ससेक्स व उनके परिवार की तस्वीर नहीं लेने पर सहमत हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/07082502/Meghan-Prince-Harry-GettyImages-1136849498.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदनः लंदन के हाई कोर्ट में शुक्रवार को एक सुनवाई में यह बताया गया कि एक समाचार और फोटोग्राफी एजेंसी ने ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स और उनके बेटे आर्ची की तस्वीरें नहीं लेने पर सहमति जताई है.
मेगन मार्कल और ब्रिटिश कंपनी के बीच समझौता
यह समझौता मेगन मार्कल और ब्रिटेन की कंपनी ‘स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी’ के बीच एक मामले में हुए एक करार का हिस्सा है, जो उन्होंने जनवरी में कैनेडियन के एक पार्क में ली गईं उनके और उनके बेटे की तस्वीरों को लेकर मार्च में दायर किया था.
नहीं ले पाएंगे तस्वीर
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी के कानूनी प्रतिनिधि शीलिंग्स के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि गैरकानूनी, आक्रामक और दखल देने वाले पपराजी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह दंपति इन मामलों को गंभीरता से लेता है, जैसा कि कोई भी परिवार करेगा. प्रवक्ता ने कहा कि स्प्लैश यूके की एक सहयोगी कंपनी स्प्लैश यूएस के खिलाफ इसी तरह का मामला ब्रिटिश अदालत में चल रहा है.
स्प्लैश न्यूज एंड पिक्चर एजेंसी ने किया वादा
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को घोषित समझौते के तहत, स्प्लैश यूके ने भविष्य में ड्यूक, डचेस या उनके बेटे की तस्वीर नहीं लेने का वादा किया है. एक अलग गोपनीयता के मामले में, मेगन अपने एक निजी पत्र के प्रकाशन को लेकर ‘एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स’, ‘द मेल ऑन संडे’ और ‘मेलऑनलाइन’ के प्रकाशकों पर मुकदमा कर रही हैं. डचेस ने यह पत्र अपने पिता थॉमस मार्कल को लिखा था.
इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने टीवी पर लाइव लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका, बोले- कुछ भी महसूस नहीं हुआ
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की जनगणना योजना को चुनौती को अपरिपक्व करार दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)