(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में 30 हजार नए मामले आये सामने, 610 लोगों ने गंवाई जान
ब्रिटेन में कोरोना का कहर बरकरार है. देश में अब तक 36 लाख 47 हजार 463 कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस महामरी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 97 हजार 959 हो गई है.
ब्रिटेन में कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए है. आंकड़ों में इजाफा न्यू स्ट्रेन के मिलने के बाद और तेजी से बढ़ रहा है. ब्रिटेश सरकार की हर संभव कोशिश के बावजूद ये आंकड़ा थम ने का नाम नहीं ले रहा. बात अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़े की करें तो, 1 दिन में कोरोना के 30 हजार नये मामले सामने आये हैं. वहीं, इस महामारी की चेपट में आकर बीते दिन 610 लोगों ने अपनी जान गवांई हैं.
देश भर में 36 लाख से अधिक कोरोना मामले हुए दर्ज
देश के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो यूके में अब तक 36 लाख 47 हजार 463 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 97 हजार 959 हो गया है. आपको बता दें, बिट्रिश सरकार ने इन तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए देश भर में 17 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सभी पब, रेस्तरां, दुकानें और सार्वजनिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे.
लॉकडाउन प्रतिबंधों को आसान बनाने पर विचार नहीं कर सकती सरकार- बोरिस जॉनसन
इसी के साथ इस बात पर भी जोर दिया है कि अन्य देशों से आने वाले सभी लोगों को 10 दिन के क्वारंटीन किया जाए. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार बढ़ते संक्रमण के मामले के चलते लॉकडाउन प्रतिबंधों को आसान बनाने पर विचार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान का पॉजिटिव रिजल्ट दिखने के बाद ही इस बारें में सोचा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें.
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को झटका, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निकाला गया
तुर्की के मालवाहक पोत पर समुद्री लुटेरों का हमला, चालक दल के एक सदस्य की हत्या की, 15 का अपहरण किया