UK Corona Update : ब्रिटेन में 13 दिन के बाद 50 हजार से कम केस आए, अबतक 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
ब्रिटेन में 13 दिनों तक लगातार कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद 14वें दिन यह आंकड़ा 50 हजार से नीचे आया है. पिछले 24 घंटों में यहां पहले के मुकाबले कम मामले सामने आए हैं. हालांकि, फिर भी ब्रिटेन दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है.
![UK Corona Update : ब्रिटेन में 13 दिन के बाद 50 हजार से कम केस आए, अबतक 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत UK Corona Update: Less than 50 thousand cases in UK after 13 days, so far more than 81 thousand people died UK Corona Update : ब्रिटेन में 13 दिन के बाद 50 हजार से कम केस आए, अबतक 81 हजार से ज्यादा लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/02123151/Corona-World.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद से ब्रिटेन में कोरोना से काफी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना के नए मामले काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई. ब्रिटेन में 13 दिनों तक लगातार कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद 14वें दिन यह आंकड़ा 50 हजार से नीचे आया है. पिछले 24 घंटों में यहां पहले के मुकाबले कम मामले सामने आए हैं. हालांकि फिर भी ब्रिटेन दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है.
46 हजार से ज्यादा नए केस वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में 46,169 कोरोना के नए केस सामने आए हैं और 529 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या एक दिन पहले के आंकड़ों से कम है. यहां अबतक 31 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 81,960 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.
दुनियाभर में 6.52 करोड़ लोग हुए रिकवर वहीं, विश्वभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 5.57 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं और लगभग 9 हजार लोगों की मौत कोरोना से हुई. दुनियाभर अबतक 19 .51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. अभी तक सामने आए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 करोड़ 12 लाख से ज्यादा हो गया है और 6 करोड़ 52 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं.
अमेरिका में अबतक 3.85 लाख मौतें वहीं, अमेरिका कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां 2 करोड़ 31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में कोरोना से अबतक 3 लाख 85 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 96 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें
अमेरिकी मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया ट्रंप का नाम, उपराष्ट्रपति की बायोग्राफी से छेड़छाड़
यूएस कैपिटल हिंसा के हफ्तेभर बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)