UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 1 हजार लोगों की मौत
ब्रिटेन में कोरोना का कुल आंकड़ा 38 लाख 71 हजार 825 हो गया है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आने से 1 लाख 9 हजार 335 लोगों की मौत हो गई है.
![UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 1 हजार लोगों की मौत UK Corona Update more than 19 thousand cases reported last day know how many died UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 1 हजार लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16123739/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रिटेन में कोरोना का प्रकोप लगातार बना हुआ है. तेजी से बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े पर नजर डाले तो बीते दिन कोरोना के 19 हजार 202 नए मामले दर्ज हुए है. वहीं, इस दौरान 1 हजार 322 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है.
न्यू स्ट्रेन के मिलने के बाद से आंकड़ों में रफ्तार
ब्रिटेन में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों की असल वजय न्यू स्ट्रेन है. देश में न्यू स्ट्रेन के मिलने के बाद से आंकड़ों में रफ्तार देखने को मिली है. दरअसल, कोरोना का ये न्यू स्ट्रेन तेजी से लोगों में फैलता है साथ ही इसका असर भी गंभीर देखने को मिलता है. आपको बता दें, ब्रिटेन में कोरोना का कुल आंकड़ा 38 लाख 71 हजार 825 हो गया है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आने से 1 लाख 9 हजार 335 लोगों की मौत हो गई है.
देश में 17 जुलाई तक लॉकडाउन
कोरोना के तेजी से फैलते आंकड़े को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने देश में 17 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. आने वाले अगले 5 महीनों तक देश भर में लॉकडाउन लगा रहेगा. साथ ही इस दौरान किसी भी तरीके की लोगों को छूट नहीं दी गई है. मार्केट, पब, बार, कैफे, रेस्तरां पर पूरी तरह पाबंदी है. देश भर में लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं. इसी के साथ लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रिटेन सरकार और प्रशासन सतर्क बना हुआ
ब्रिटेन सरकार और प्रशासन कोरोना पर रोकथाम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा है. लॉकडाउन को 17 जुलाई तक लगाना आसान निर्णय जाहिर तौर पर नहीं होगा लेकिन स्थिति पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन देश में बहुत जरूरी माना जा रहा है. वहीं, इसी के साथ ब्रिटेन सरकार हर उस बात का भी ध्यान रख रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ें. खाने से लेकर, दवाइयों और इमरजेंसी सेवाओं के जरिए लोगों की मदद करने के लिए ब्रिटेन सरकार और प्रशासन सतर्क बना हुआ है.
यह भी पढ़ें.
UAE एयरलाइंस ने 20 देशों के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, सऊदी अरब में एंट्री करने की अनुमति नहीं
बाइडेन ने एक और भारतीय को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रीतेश गांधी को बनाया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)