UK election 2017: लेबर पार्टी नेता कोर्बिन ने पीएम थेरेसा मे से मांगा इस्तीफा
लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे से इस्तीफा देने का कहा है. देश में बीते गुरुवार को हुए आम चुनाव में देश की सरकार चला रही कंजर्वेटिव पार्ट को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. कोर्बिन ने कहा, "प्रधानमंत्री ने इसलिए चुनाव कराए थे क्योंकि वह जनादेश चाहती थीं लेकिन उनका जनाधार छिन गया है. कंजर्वेटिव सीटे छीन गई हैं, जनता का सपोर्ट छीन गया है."
यहां पढ़ें कि कैसे रहे अबतक के चुनावी नतीजे
समाचार एजेंसी एफे ने कोर्बिन के हवाले से बताया, "यह सही समय है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और एक ऐसी सरकार के लिए रास्ता साफ करना चाहिए जो सच में देश के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करे." ब्रिटिश पोल के अबतक के जो नतीजे आए हैं उसमें ब्रिटेन की पीएम टेरीज़ा में को करारा झटका लगा है. उनकी पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई है. मे की कंजर्वेटिव पार्टी को कुल 318 सीटें मिली हैं. 650 सीटों वाली संसद में बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए होती हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अभी आखिरी नतीजे आने बाकी हैं.