(Source: Poll of Polls)
UK election 2017: ब्रिटिश पीएम टेरिजा मे को करारा झटका, पार्टी को नहीं मिला बहुमत
नई दिल्ली: ब्रिटिश पोल के अबतक के जो नतीजे आए हैं उसमें ब्रिटेन की पीएम टेरीज़ा में को करारा झटका लगा है. उनकी पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई है. मे की कंजर्वेटिव पार्टी को कुल 318 सीटें मिली हैं. 650 सीटों वाली संसद में बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए होती हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अभी आखिरी नतीजे आने बाकी हैं.
स्पैन पोल्स के पहले सरकार चला रही कंजर्वेटिव पार्टी को मिली 318 सीटों के अलावा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी, जेरेमी कोर्बिन की लेबर पार्टी को 261 सीटें मिली हैं. एक तरफ जहां कंजर्वेटिव पार्टी को 13 सीटों का नुकसान हुआ है तो वहीं लेबर पार्टी को 26 सीटों का फायदा मिला है. लिबरल डेमोक्रेट्स को 13 और एसएनपी (Scottish National Party) को 35 सीटें मिली है. इन आंकड़ों के मुताबिक लिबरल डेमोक्रेट्स को 5 सीटों का फायदा हुआ है तो वहीं एसएनपी को 21 सीटों का नुकसान हुआ है.
मे ने अचानक की थी स्नैप पोल्स की घोषणा
बताते चलें कि ब्रेक्ज़िट रिफ्रेंडम में अपने मत की हार के बाद ब्रिटेन के तत्कालीन पीएम डेविन कैमरुन ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद मे को देश की कमान मिली थी. ब्रिटेन के पक्ष में कठोर नियमों के साथ ब्रेक्ज़िट की पक्षधर मे ने ओपिनियन पोल्स को आधार मानते हुए स्पैन पोल्स (मध्यावधी चुनाव) की घोषणा की जिसने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. मे ने ये चुनाव इसलिए करवाए थे ताकि उनपर से चुने हुए पीएम ना होने का तमगा हट जाए और उनकी विश्वसनीयता में इज़ाफा हो जिससे वे ब्रेक्ज़िट से जुड़े कठोर फैसले ले सकें.