लंदन: ब्रिटेन में ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आम चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है. इस जीत के साथ ही ब्रेग्जिट पर अनिश्चितता खत्म हो जाएगी और ब्रिटेन की अगले महीने के अंत तक यूरोपीय संघ से अलग होने की राह आसान हो जाएगी.


ब्रेग्जिट करने का जनादेश मिला है- जॉनसन


स्काई न्यूज और बीबीसी के अनुसार, चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि बोरिस की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी ने निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 650 सीटों में से 326 सीटें जीत ली हैं. 55 साल के जॉनसन ने कहा कि इस जीत से उन्हें ‘ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने’ और अगले महीने तक ब्रेग्जिट करने का जनादेश मिला है.


पीएम मोदी ने दी बधाई


बोरिस जॉनसन की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है, ''पीएम बोरिस जॉनसन को प्रचंड बहुमत के साथ उनकी वापसी के लिए ढेर सारी बधाई.  मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-यूके के करीब संबंधो के लिए एक साथ काम करने की आशा करता हूं.''





यह भी पढ़ें- 

Explained: फांसी देने के लिए कितने फुट की जगह चाहिए, क्या एक साथ चारों दोषियों की हो सकती है फांसी


Explained: जिस फांसीघर में निर्भया के दोषियों की हो सकती है फांसी, उसका कुंआ कितना गहरा है, जानिए- सबकुछ


Explained: नागरिकता संशोधन कानून लागू, किसे मिलेगी नागरिकता, कहां नहीं होगा लागू, क्या है विवाद?


पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच अचानक हुई बेमौसम बारिश से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, हवाई यातायात प्रभावित