UK Election Results 2024 LIVE: जिन्होंने लेबर पार्टी को वोट नहीं दिया उन्हें 10 डाउनिंग स्ट्रीट से ब्रिटेन के नए पीएम ने दिया मैसेज, जानें क्या कहा
UK General Election Results 2024 Live: ब्रिटेन की तस्वीर अब साफ है. सुनक की सरकार चुनाव हार गई है. कीर की लेबर पार्टी भारी बहुमत की ओर है.
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने उन लोगों के लिए संदेश जारी किया है, जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा, "मतदाताओं ने सरकार पर जो भरोसा जताया है, वह उसकी जिम्मेदारी निभाएंगें, लेकिन चाहे आपने लेबर पार्टी को वोट दिया हो या नहीं मेरी सरकार आपकी सेवा करेगी."
प्रधानमंत्री बनते ही कीर स्टार्मर ने किंग चार्ल्स के साथ फोटो खिंचवाई. बकिंघम पैलेस में एक सभा में राजा ने कल की भारी जीत के बाद कीर स्टार्मर को प्रधानमंत्री बनने और नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
किंग चार्ल्स से मिलने के लिए कीर स्टार्मर बकिंघम पैलेस पहुंचे हैं. यहा उन्हें औपचारिक रूप से सरकार बनाने और प्रधानमंत्री बनने के लिए कहा जाएगा.
ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, कठिन दिनों के अंत में आज का दिन आखिरी कठिन दिन है. ब्रिटेन दुनिया का सबसे अच्छा देश है और आप सभी ब्रिटिशों को धन्यवाद.
सुनक ने खेद जताते हुए कहा, मैंने इस काम के लिए अपना सबकुछ लगा दिया, लेकिन आपने स्पष्ट संकेत दिया है कि यूनाइटेड किंगडम की सरकार को बदलना होगा और आपका एकमात्र निर्णय यही है. यह मायने रखता है और मैं इस नुकसान की जिम्मेदारी लेता हूं. इस परिणाम के बाद मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं.
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव पार्टी की उम्मीदवार लिज़ ट्रस चुनाव हार गई हैं. साउथ वेस्ट नॉरफॉक सीट पर उन्हें टेरी जर्मी ने 630 वोटों से हरा दिया. टेरी जर्मी को 11,847 वोट मिले जबकि लिज़ ट्रस 11,217 वोट हासिल कर सकीं.
अब तक के रुझानों में सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 103 सीटों पर ही आगे है जबकि कीर की लेबर पार्टी ने इतिहास रचते हुए 400 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है.
लिबरल डेमोक्रेट्स ने अभी तक 60 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने सात सीटों और रिफॉर्म यूके ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि ग्रीन पार्टी अभी तक एक ही सीट जीत पाई है.
अभी इंग्लैंड की 91 सीटों पर कंजर्वेटिव पार्टी, 322 पर लेबर पार्टी और 62 पर अन्य आगे चल रही हैं.
अभी इंग्लैंड की 91 सीटों पर कंजर्वेटिव पार्टी, 322 पर लेबर पार्टी और 62 पर अन्य आगे चल रही हैं.
ब्रिटेन में 4 जुलाई को प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग हुई थी. अब काउटिंग की जा रही है. इस बीच कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने लेबर पार्टी को बधाई दी है.
ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बननी तय हो गया है. काउंटिंग में ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 32 सीटें ही जीत पाई हैं.
लेबर पार्टी को मिल रही भारी जीत पर पार्टी नेता कीर स्टार्मर ने जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा 'हम उन लोगों के लिए भी काम करेंगे, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया है.' स्टार्मर ने जनता से कहा, 'मैं आपके लिए बोलूंगा, आपके लिए हर दिन लड़ूंगा, बदलाव के लिए तैयार हूं.'
कीर स्टार्मर ने कहा, आपकी वोट से बदलाव अब शुरू हो रहा है. 'आपने वोट दिया है और अब नतीजे देने का समय हमारा है.' 61 वर्षीय कीर स्टार्मर चार साल से ब्रिटेन की संसद में विपक्ष के नेता हैं.
ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी भारी जीत की तरफ बढ़ रही है. दूसरी तरफ मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी काफी पीछे हो गई है. जीत होती है तो लेबर पार्टी ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद वापसी करेगी.
लेबर पार्टी अभी तक 60 सीटें जीत चुकी है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली है. बीबीसी एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर पार्टी को 410 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी तरफ कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 131 सीटें मिलती दिख रही हैं. कीर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर वोटरों को धन्यवाद दिया है.
एग्जिट पोल के नतीजों में कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रही करारी हार बाद ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच में बदल जाते हैं तो इसे इंग्लैंड में लेबर पार्टी की भारी जीत मानी जाएगी. साथ ही देश को नए पीएम के रूप में केर स्टार्मर भी मिलेंगे.
ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी की उम्मीदवार राहेल जेन रीव्स ने लीड्स वेस्ट और पुडसे से चुनाव जीत गई हैं. इन्होंने 2021 से राजकोष में Shadow Chancellor के रूप में काम किया है.
लेबर पार्टी ने स्विंडन साउथ के निर्वाचन क्षेत्र में कंजर्वेटिव पार्टी के कैंडिटेट को हरा दिया है. बीबीसी के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी यहां 2019 में 6,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी लेकिन इसबार लेबर पार्टी की हेदी अलेक्जेंडर ने बाजी मार ली है. उन्होंने सुनक के पूर्व कैबिनेट मंत्री के रॉबर्ट बकलैंड को हरा दिया है.
PM ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बीते 14 सालों से सत्ता में थी. अब लगभग तय है कि वो और उनकी पार्टी चुनाव हार रहे हैं. आपको बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी ने पिछले 5 सालों में 4 बार प्रधानमंत्री बदला है.
Ipsos एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है यहां देखिए.
लेबर पार्टी : 410
कंजर्वेटिव : 131
लिबरल डेमोक्रेट : 61
रिफॉर्म UK : 13
स्कॉटिश नेशनल पार्टी : 10
ग्रीन पार्टी : 2
अन्य : 23
यूनाइटेड किंगडम एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव के कगार पर है. देश में 4 जुलाई को संसदीय चुनाव में मतदान हुआ है और अब एग्जिट पोल में कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी के सत्ता में आने का अनुमान है. Ipsos एग्जिट पोल में लेबर पार्टी को भारी बहुमत और ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार का अनुमान लगाया गया है.
बैकग्राउंड
UK General Election Results 2024: ब्रिट्रेन में शुक्रवार (5 जुलाई) को वोटो की काउंटिंग जारी है. एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक इस बार ब्रिटेन में सुनक की सरकार सत्ता से बेदखल हो रही है और लेबर पार्टी को बहुमत मिलता दिखता रहा है. बता दें कि यहां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी कीर स्टार्मर सहित लाखों लोगों ने गुरुवार को मतदान किया. इस चुनाव में प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (44) के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. ऋषि सुनक ने वहां के मतदाताओं से कर बढ़ाने वाली लेबर पार्टी को बहुमत नहीं देने का आग्रह किया था.
इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में 650 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार खड़े किए गए थे. दो मुख्य दलों के अलावा, लिबरल डेमोक्रेट्स, ग्रीन पार्टी, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी), एसडीएलपी, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी), सिन फिएन, प्लेड सायमरू, रिफॉर्म पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे.
देश भर में बनाए गए करीब 40,000 मतदान केंद्रों पर लगभग चार करोड़ 60 लाख मतदाताओं ने वोटिंग की. ब्रिट्रेन में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीट जीती थीं.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एग्जिट पोल से पता चलता है ब्रिटेन में लेबर पार्टी की बड़ी जीत हो सकती है तो वहीं 14 साल की कंजर्वेटिव सरकार की कुर्सी छीन जाएगी. ब्रिटेन के लोग 4 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक वोट डाले गए. मतों की गिनती के बाद, ब्रिटेन के सम्राट (वर्तमान में किंग चार्ल्स तृतीय) बहुमत वाली पार्टी के नेता को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद 30 मई 2024 को ब्रिटेन की वर्तमान संसद भंग कर दी गई थी. लेबर पार्टी ने अपने चुनाव अभियान में, टोरीज के मौजूदा कार्यकाल में बार-बार प्रधानमंत्रियों के परिवर्तन, ब्रेक्सिट, चरमराती अर्थव्यवस्था और दिग्गज कंजर्वेटिव नेताओं से जुड़े कई घोटालों को उजागर किया था.
इससे पहले जुलाई के महीने में ब्रिटेन में साल 1945 में चुनाव हुआ था. उस समय क्लेमेंट एटली के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने द्वितीय विश्व युद्ध के नेता विंस्टन चर्चिल की कंजर्वेटिव पार्टी को हराया था.
(इनपुट पीटीआई से भी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -