Briten on Bangladesh: दिन पर दिन खराब होती बांग्लादेश की स्थिति के बाद ब्रिटेन (यूके) की सरकार ने बांग्लादेश को लेकर एक नई यात्रा एडवाइजरी जारी की है. यूके सरकार की ओर से बांग्लादेश को लेकर जारी एडवाइजरी में साफ तौर से कहा गया है कि वहां आतंकी हमले का खतरा बढ़ सकता है. इस एडवाइजरी में खास तौर से उन स्थानों को निशाना बनाने की बात कही गई है, जहां विदेशी पर्यटक, धार्मिक स्थल और राजनीतिक रैलियां आयोजित होती है.
यूके के फौरन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) ने बांग्लादेश को लेकर अपने एडवाइजरी अपडेट में लिखा कि बांग्लादेश में आतंकी हमले की संभावना है. यह हमले भीड़भाड़ वाले स्थान, धार्मिक स्थलों और राजनीतिक सभाओं को निशाना बना सकते हैं. खासकर कर उन लोगों को टारगेट किया जा सकता है, जिनकी जीवनशैली या विचारधारा कुछ कट्टरपंथियों को इस्लाम के खिलाफ लगती हो.
इन लोगों को बनाया जाता है निशाना
एफसीडीओ ने विशेष रूप से चटगांव जैसे क्षेत्र में केवल आवश्यक यात्रा करने की सलाह दी है. यह इलाका पहले से ही आशांत माना जाता है और यहां कई बार विद्रोही गतिविधियों और आतंकी घटनाएं दर्ज की गई हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय और सुरक्षा बलों पर हमले की खबरें आए दिन आती रहती है. बीते कुछ सालों में आईडी यानी इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस का उपयोग बड़े शहरों में किया गया. सुरक्षा बल और पुलिस अक्सर इन हम लोग का निशाना बनते हैं. बांग्लादेशी प्रशासन ऐसे हमलों को रोकने के लिए सक्रिय है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है.
इन स्थानों पर जाने से रोक
एफसीडीओ की एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और राजनीतिक रेलिया से बचें. पुलिस और सुरक्षा वालों के आसपास सतर्क रहें. किसी भी बड़ी सभा या प्रदर्शन से दूरी बनाए रखें, स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करें. हालांकि, बांग्लादेश एक खूबसूरत देश है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यात्रा करना वहां पर जोखिम भरा हो सकता है. आतंकवाद किसी भी देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डालता है.
बिना एडवाइजरी पढ़ें न जाएं बांग्लादेश
बांग्लादेश में इन खतरों के बावजूद प्रशासन लगातार योजनाबद्ध हमलों को रोकने की कोशिश कर रहा. हालांकि, सतर्कता बरतना हर नागरिक और यात्री की जिम्मेदारी है. अगर कोई भी बांग्लादेश की यात्रा करने की योजना बना रहा है तो यात्रा करने से पहले स्थानीय हालात के बारे में जानकारी जरूर ले लें. हमेशा आपातकालीन नंबर और स्थानीय प्रशासन से संपर्क का साधन रखें. कम से कम समान के साथ यात्रा करें और भीड़भाड़ से बचें. खैर आतंकी खतरे को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है.