Khalistan Protest In UK: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में खालिस्तानी समर्थकों की हरकत देखने को मिलती रहती है. इन ज्यादातर लोगों के मन में भारत के प्रति नफरत होती है. दूसरी ओर भारत में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर चल रही है करवाई से भी बौखलाए हुए है.


यूके में खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने रविवार (19 मार्च)  को भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी नेता अमृतपाल के झंडे और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अमृतपाल सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा कि फ्री अमृतपाल सिंह, वी वॉन्ट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह.


पुलिस के सामने भारत विरोधी नारे
खालिस्तान समर्थकों के हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. वीडियो में इंडियन फ्लैग को नीचे उतारते दिख रहा है. हालांकि, वीडियो कितना सही है, इसकी पुष्टि ABP न्यूज़ नहीं करता है. वैसे खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.


पुलिस के आने के बावजूद उनपर कोई असर नहीं दिखा. लगातार पुलिस के सामने ही 'भारत सरकार शर्म करो, शर्म करो' के नारे लगाते रहे. लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर घटना की निंदा भी की. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया.


अमृतपाल के समर्थक गिरफ्तार


खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश के लिए पंजाब पुलिस तेजी से सर्च ऑपरेशन चल रही है. इस बीच दावा है कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वहीं अमृतपाल के करीबी सहयोगी दलजीत सिंह कलसी, जो खालिस्तान के लिए फाइनेंस का काम संभालते है, उनको भी हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.


पंजाब में इस हफ्ते रविवार (19 मार्च) तक अमृतपाल के कुल 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी अमृतपाल सिंह के कट्टर माने जाते है. हालांकि, अभी फिलहाल खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है. इससे पहले किसी एक खालिस्तान समर्थक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तलवार और बंदूकों के साथ खालिस्तान समर्थक पुलिस थाने में घुस गए थे. इस झड़प में पंजाब पुलिस के छह अधिकारी घायल हो गए थे. 


ये भी पढ़ें:


UK ने दी चेतावनी, पाकिस्‍तान के कश्‍मीर राग और खालिस्‍तानी गतिविधियों से ब्रिटेन में बढ़ सकता है कट्टरपंथ