Watch: उड़ने वाला था विमान, तभी यात्री ने की दरवाजा खोलने की कोशिश, देखें वायरल VIDEO
Viral Video Of Flight: सोशल मीडिया पर एक विमान के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक विमान के उड़ान भरने से पहले फ्लाइट के दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहा है.
Viral Video: हाल के दिनों में एयरलाइन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कुछ इसी तरह का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक 27 वर्षीय युवक लंदन के लिए उड़ान भरने को तैयार रयानएयर फ्लाइट के दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहा है. युवक की इस हरकत के बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद दोषी युवक को हिरासत में ले लिया गया .
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार विमान के भीतर अपनी हरकतों के जरिए हड़कंप मचाने वाला यात्री ब्रिटेन का रहने वाला है, जो पेशे से मुक्केबाज है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता था युवक परेशान होकर अपनी सीट से उठता है. अपना चश्मा उतारता है, चालक दल से दरवाजा खोलने की मांग करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह दरवाजे की ओर जाने से पहले अन्य यात्रियों को अजीब तरह से इशारे भी करता है.
🇭🇷🇬🇧 A British tourist tried to open the door on a crowded Ryanair plane flying from Zadar in Croatia.
— Winnie Pooh (@WinniePooh14466) July 3, 2023
When he ran to the door, two young men jumped on him and threw him to the floor. pic.twitter.com/taUp4nzkpD
वायरल हो रही वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक चिल्लाते हुए दरवाजे की तरफ दौड़ता है. हालांकि इन सब के बीच विमान में आतंक मचाने वाले युवक को पता था कि विमान टेक-ऑफ करने वाला है. इस बीच एयर होस्टेस उसे रोकने का प्रयास करती है लेकिन वो नहीं रूकता है. जिसके बाद विमान में सवार दो आदमी उसे रोकने के लिए अपनी सीट से उठते हैं और उसे फर्श पर गिरा देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान में यह बवाल हो रहा था तब विमान रनवे पर चल रहा था. दरअसल, विमान लंदन के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार अधिकांश यात्री जून के अंत में पाग द्वीप पर आयोजित हिडआउट क्रोएशियाई संगीत समारोह का आनंद लेकर वापस लौट रहे थे.
हंगामा करने वाले यात्री को विमान से उतारा गया
मामला शांत करा यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया और फ्लाइट कुछ देर बाद लंदन के लिए रवाना हो गई. विमानन कंपनी ने सफर के दौरान यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें: Cocaine In White House: व्हाइट हाउस में मिला कोकीन, मचा हड़कंप, आनन-फानन में खाली कराया गया परिसर