UK Election Result 2024: ब्रिटेन में लेबर पार्टी प्रचंड जीत हासिल की. इसके साथ ही कीर स्टार्मर आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बन गए हैं. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से मुलाकात करने के बाद कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संबोधित करते हुए देश में बदलाव की बात कही. कीर स्टार्मर की जीत कई मायनों में बड़ी मानी जा रही है. लेबर पार्टी का उदय साल 2018 में हुआ था, जिसने इस बार के चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का बंटाधार करते हुए ऋषि सुनक को सत्ता से बाहर कर दिया.

लेबर पार्टी ने 400 से अधिक सीटें जीती

निगेल फराज की पार्टी रिफॉर्म यूके ने आम चुनाव में चार सीटों पर जीत दर्ज की है. रिफार्म यूके एक दक्षिणपंथी पार्टी है और कंजर्वेटिव पार्टी भी तकरीबन इसी विचारधारा की है. ब्रिटेन के 2024 के नतीजों की बात करें तो लेबर पार्टी ने 410 सीटों पर तो कंजर्वेटिव पार्टी ने 119 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार के चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो लेबर पार्टी को 33.8 फीसदी, कंजर्वेटिव पार्टी को 23.7 फीसदी और यूनिफॉर्म यूके को 14.3 फीसदी वोट मिले.

पिछले चुनाव की तुलना में लेबर पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन

ब्रिटेन के 2019 के आम चुनाव की बात करें तो लेबर पार्टी को 203 सीटें तो कंजर्वेटिव पार्टी को 365 सीटें मिली थी. पिछले आम चुनाव में रिफॉर्म यूके के एक भी उम्मीदवार नहीं जीते थे. वहीं ब्रिटेन के पिछले आम चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो लेबर पार्टी को 32.2 फीसदी, कंजर्वेटिव पार्टी को 43.6 फीसदी, यूनिफॉर्म यूके को 2 फीसदी वोट मिले थे.

ब्रिटेन के पिछले आम चुनाव के नतीजों से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ऋषि सुनक की पार्टी को तकरबीन 20 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है और रिफार्म यूके को 12 फीसदी से ज्यादा वोटो का फायदा हुआ है. इसी वोट ने सुनक की पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया. वहीं जिस लेबर पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है उसे 2019 के मुकाबले 2 फीसदी से भी कम वोटो का फायदा हुआ है लेकिन सीटों में अंदर बहुत है. इस चुनाव में वोट शेयर के लिहाज से निगेल फराज की पार्टी रिफॉर्म यूके ने जबरदस्त छलांग लगाई है.

पार्टी 2019 वोट शेयर

2024 वोट शेयर

2019 सीट

2024 सीट

लेबर पार्टी

32.2 फीसदी

33.8 फीसदी

203 412
कंजर्वेटिव पार्टी

43.6 फीसदी

23.7 फीसदी

365 119
रिफॉर्म यूके

2 फीसदी

14.3 फीसदी

0 4

तेजतर्रार व्यक्तित्व वाले निगेल फराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  द डेली टेलीग्राफ ने 100 सबसे प्रभावशाली दक्षिणपंथियों के सर्वेक्षण में उन्हें कैमरन के बाद दूसरे नंबर पर रखा था. साल 2023 में न्यू स्ट्टेस्मैन नें राइट पावर लिस्ट में फराज को पहला स्थान दिया था और उन्हें "ब्रिटिश दक्षिणपंथ का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति" बताया था.

निगेल नें अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर लिखा है कि ये तो बस शुरुआत है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें पार्टी के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है.

रिफार्म यूके पार्टी का जन्म

  • नवंबर 2018 में ब्रेक्सिट पार्टी के रूप में इस पार्टी का उदय हुआ था.
  • नो-डील ब्रेक्सिट की वकालत करते हुए, इसने यूके में 2019 के यूरोपीय संसद चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतीं.
  • इसके बाद 2019 के आम चुनाव में यह पार्टी कोई सीट नहीं जीत पाई. इसी चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने 365 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी.
  • जनवरी 2020 में यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन हट गया. एक साल बाद, जनवरी 2021 में पार्टी का नाम बदलकर रिफॉर्म यूके कर दिया गया.
  • कोविड के दौरान इस पार्टी ने लाकडाउन का विरोध किया था.

ये भी पढ़ें : जिन्होंने लेबर पार्टी को नहीं दिया वोट, उन्हें ब्रिटेन के नए PM कीर स्टार्मर ने पहली स्पीच में दिया साफ मैसेज, जानें क्या कहा