लंदन: ब्रिटेन सरकार ने उन हजारों समलैंगिक और बाइसेक्सुअल पुरुषों को माफी दे दी जिन्हें अब निरस्त कर दिए गए दशकों पुराने यौन अपराध कानून के तहत दोषी करार दिया गया था. नये कानून को ‘एलेन टुरिंग लॉ’ नाम दिया गया है. ऐलन टुरिंग के खिलाफ समलैंगिक गतिविधि के लिए मैनचेस्टर के एक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और उनके गुज़रने के बाद 2013 में उन्हें मामले के 61 साल बाद शाही माफी दी गयी थी.
उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के संदशों की कूटभाषा तोड़ने का श्रेय दिया जाता है. ब्रिटेन के न्याय मंत्री सैम गिमाह ने कहा, ‘‘जो चोट पहुंची है, हम उसे खत्म नहीं कर सकते लेकिन इसके लिए माफी मांगी है और गलत कार्रवाइयों को ठीक करने के लिए कदम उठाए हैं.’’ कानून बनाने का मतलब है कि करीब 49,000 पुरुषों को बेगुनाह करार दिया जाएगा. ये माफी उन लोगों को भी दी जाएगी जो अपने दोष को हटाने के लिए याचिका देंगे.
ब्रिटेन ने हजारों दोषी समलैंगिक पुरुषों को किया माफ
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
01 Feb 2017 08:41 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -