Janmashtami: ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारतीय मूल से संबंध रखने वाले ऋषि सुनक गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भक्तिवेदांत मनोर मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीर साझा करते हुए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू त्योहारों में बहुत लोकप्रिय हैं. इस दिन हिंदू समाज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता है. श्रद्धाभाव के साथ हिंदू परिवार मंदिरों में पहुंचते हैं. पूजा अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का जश्न मनाते हैं.
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक व जाने माने उद्योगपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. ऋषि सुनक व अक्षता मूर्ति की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी. उस दौरान दोनों एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। इसके बाद वर्ष 2006 में ऋषि सुनक व अक्षता मूर्ति शादी के बंधन में बंध गए. शादी समारोह का आयोजन बैंगलोर में दो दिन तक चला. ऋषि सुनक का जन्म साउथेम्प्टन शहर में भारतीय मूल परिवार में हुआ था. हाल ही में उन्हें ब्रिटिस प्रधानमंत्री पद के चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. चुनावी रेस में वह लिज ट्रस से काफी पीछे रह गए हैं. ऋषि सुनक प्रतिदिन मंदिर पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.
चुनाव पर यह बोले ऋषि सुनक
ऋषि सुनक ने चुनाव पर बात करते हुए दावा किया कि डाउनिंग स्ट्रीट में मतदान के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। प्रतिद्वंदीी लिज ट्रस के लिए उन्होंने एक योजना बनाई है। टोरी सदस्यों के लिए प्यार बम की रणनीति पर हैं. वह इसका प्रयोग 2015 के चुनावों के दौरान उत्तरी यॉर्कशायर में कर चुके हैं. यही पैंतरा अब वह डाउनिंग स्ट्रीट में अपनाना चाहते हैं.
पांच सितंबर को घोषित होंगे परिणाम
ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के दोनोंउम्मीदवार लिज ट्रस और ऋषि सुनक शुक्रवार शाम को मैनचेस्टर में गर्मियों की लंबी प्रतियोगिता में दर्जनों जगह चुनावी जनसंपर्क करेंगे. दोनों का प्रयास है कि वह अधिक से अधिक मतदाता उनके पक्ष में मतदान करें. इसी उम्मीद के साथ दोनों पांच सितंबर को घोषित किये जाने वाले परिणामों का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें