ऋषि सुनक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी बात रखी है. सुनक हाल में हुए आम चुनाव में लिज ट्रस के बाद दूसरे नंबर पर सबसे सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले नेता थे. कर सुधारों का वादा करके लिज ट्रस सत्ता में आई थीं लेकिन उनके आर्थिक सुधार के फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया. इसकी कीमत लिज ट्रस को पीएम पद से इस्तीफा देकर चुकानी पड़ी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऋषि सुनक के नाम पर यूके के सटोरियों ने सट्टा तक लगाया है.
पोस्ट में क्या लिखा सुनक ने?
ऋषि सुनक ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ''यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन हम एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. हमारी पार्टी की जो पसंद है, अब वह फैसला करेगी कि ब्रिटिश लोगों की अगली पीढ़ी के पास पहले के मुकाबले ज्यादा अवसर हों. इसलिए मैं आपका अगला प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने के लिए खड़ा हूं. मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहता हूं.''
सुनक ने आगे लिखा, ''मैंने आपके चांसलर के रूप में सेवा दी, सबसे कठिन वक्त में हमारी अर्थव्यवस्था को चलाने में मदद की. अभी हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे बड़ी तो हैं लेकिन अगर हम सही फैसला लें तो अवसर अभूतपूर्व होंगे. ''
'पुराने घोषणापत्र के वादों पर करेंगे काम'
ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक ने पोस्ट में आगे लिखा, ''मेरे पास डिलीवरी का ट्रैक रिकॉर्ड है. उन समस्याओं को ठीक करने की एक स्पष्ट योजना है जिनका हम सामना करते हैं और मैं 2019 के घोषणापत्र के वादों के अनुसार काम करूंगा. मैं जिस सरकार का नेतृत्व करूंगा उसमें हर स्तर पर ईमानदारी, पेशेवर कुशलता और विश्वसनीयता होगी और मैं काम पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करूंगा. अपनी पार्टी और देश को अगले आम चुनाव की ओर ले जाने के लिए, अपने रिकॉर्ड में आश्वस्त, अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ और फिर से नेतृत्व करने के लिए तैयार, मैं आपसे हमारी समस्याओं का निदान करने में मदद का अवसर मांग रहा हूं.''
सुनक और जॉनसन में किसके पास कितना समर्थन?
बता दें कि पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि उनके पर्याप्त संख्याबल है. जॉनसन के करीबी जेम्स डुड्रिज के मुताबिक, लगभग 100 सांसद बोरिस के साथ हैं. वहीं, सुनक का समर्थन कर रहे रिचर्ड होल्डन ने डुड्रिज के दावे को खारिज किया है. शनिवार (22 अक्टूबर) को सुनक-जॉनसन के बीच लंबी बैठक भी चली थी. सुनक ने आखिर रविवार (23 अक्टूबर) को ट्वीट के माध्यम से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है.
समर्थन के मामले में ऋषि सुनक को मजबूत माना जा रहा है. वाशिंगटन पोस्ट ने गार्जियन के हवाले से बताया कि सुनक के समर्थन में 126 सांसद हैं जबकि 54 बोरिस के साथ और 24 पेनी मोर्डेंट के साथ हैं. वहीं, बीबीसी के मुताबिक, ऋषि सुनक के साथ 128 सांसद खड़े हैं जबकि 53 जॉनसन और 23 पेनी मोर्डेंट के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- 62 फीसदी अमेरिकियों ने माना, अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन पर हमला नहीं करते: पोल