Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं वो नहीं कर पाई, जिसके आधार पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था. ट्रस ने कहा कि मैं उस समय देश की पीएम बनी जब देश बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. एक दिन पहले ही लिज ट्र्स ने कहा था, "मैं एक योद्धा हूं और पीएम पद को छोड़ने वाली नहीं हूं.''


लिज ट्रस ने कहा, ‘‘हम इस बात के लिए सहमत हो गये हैं कि अगले सप्ताह तक नेतृत्व का चुनाव पूरा किया जाना है. इससे सुनिश्चित होगा कि हम अपनी वित्तीय योजनाओं को पूरा करने के मार्ग पर चलें और अपने देश की आर्थिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाकर रखें. मैं तब तक प्रधानमंत्री रहूंगी जब तक उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं हो जाता.’’


ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं. किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है. लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के चलते पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी. पिछले एक हफ्ते में दो मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया.


वेंस्टमिंस्टर में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह पाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज ट्रस को नेता चुनने के सितंबर के अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रहे हैं. लिज ट्रस ने हाल ही में ब्रिटेन की संसद में एक मिनी-बजट पेश किया था. इस बजट में बढ़ते टैक्स और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए गए थे, हालांकि इन फैसलों को सरकार ने तुरंत ही वापस ले लिया.


कमर तोड़ती महंगाई के बीच लिज ट्रस से ब्रिटेन की जनता को काफी उम्मीदें थीं. यही वजह थी कि लिज ट्रस ने ब्रेटिन की जनता को लुभाने वाले वादे भी किए थे. 


चुनाव कराए जाने की मांग


लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद विपक्षी दल लेबर पार्टी के केयर स्टारमर ने ब्रिटेन में तुरंत चुनाव कराए जाने की मांग की है.


लिज ट्रस और ब्रिटेन से जुड़े कुछ तथ्य


- पांच सितंबर को ट्रस भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराते हुए कंजरवेटिव पार्टी की नेता चुनी गईं और पीएम बनीं थीं.
-  46 साल की लीज ट्रस का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रस है.
-  साल 1983 में उनके एक अभिनय में उनकी राजनेता बनने की इच्छा नज़र आ गई थी, उन्होंने अपने स्कूल के एक नाटक में पीएम मारग्रेट थैचर का रोल प्ले किया था.
-  मारग्रेट थ्रेचर और टेरेसा मे के बाद तीसरी महिला पीएम.
-  देश की दूसरी विदेश मंत्री भी बनी थी, इससे 15 साल पहले लेबर की मारग्रेट बैकेट विदेश मंत्री बनी थीं.