UK PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पहले राउंड की वोटिंग के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) 88 वोटों के साथ टॉप पर हैं. इस समय सुनक के अलावा पांच और दावेदार प्रधानमंत्री की रेस में हैं. ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का स्थान लेगा.


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक के अलावा प्रधानमंत्री की रेस में विदेश मंत्री लिज ट्रस, वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बादेनोक, सांसद टॉम तुगेंदत और ब्रिटिश कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन शामिल हैं.


किसे कितने वोट?


पहले चरण की वोटिंग में पेनी को 67, लिज को 50, केमी को 40, टॉम तुगेंदत को 37 और सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले हैं. बता दें कि शुरुआती छंटनी के बाद बचे आठ उम्मीदवारों के बीच पहले दौर के मतदान में मुकाबला हुआ. नए वित्त मंत्री नाधिम जहावी को 25 जबकि जेरेमी हंट को मात्र 18 वोट मिले. ऐसे में दोनों ही प्रधानमंत्री की रेस से बाहर हो गए.


दूसरे दौर में जाने के लिए कम से कम 30 सांसदों का समर्थन हासिल करना होता है. संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के 358 सदस्य हैं. सुनक को 88 सांसदों ने वोट किया है. गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद चरणबद्ध तरीके से अंतिम दो उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का चुनाव पांच सितंबर को किया जाएगा.


बोरिस जॉनसन दे चुके हैं इस्तीफा


मंत्रियों के इस्तीफे के बाद दबाव में आए बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया था. इसके बाद 42 वर्षीय सुनक ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. तब उन्होंने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक प्रचार अभियान चला रहा हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को क्या लाभ हो सकता है.’’


Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट, भीड़ ने पीएम ऑफिस पर किया कब्जा


Explained: श्रीलंका की राजनीति में कितना ताकतवर है राजपक्षे परिवार, जिनकी वजह से उबल रहा है श्रीलंका? जानें सबकुछ