British PM Race: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री पद के लिए लिज ट्रस (Liz Truss) और ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. जहां एक तरफ ओपिनियन पोल (Opinion Polls) में ट्रस सुनक पर बढ़त बनाती दिख रही हैं, वहीं गुरुवार को एक टीवी डिबेट (TV Debate) में ऋषि सुनक ने लिज ट्रस को करारी शिकस्त दी. टीवी डिबेट में सुनक की मिली जीत से उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बता दें कि इंग्लैंड का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सुनक और ट्रस के बीच मुकाबला जारी है. पिछले महीने बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ब्रिटेन में नए कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के नए नेता के चुनाव को लेकर प्रक्रिया जारी है.
एंकर ने ट्रस पर दागे तीखे सवाल
बता दें कि गुरुवार को स्काई न्यूज़ (Sky News) के टीवी डिबेट के दौरान सुनक को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खराब हो जाने के बाद दर्शकों ने हाथ उठाकर सुनक के प्रति अपना समर्थन जताया. डिबेट के दौरान प्रोग्राम की एंकर बर्ली ने लिज ट्रस से कई तीखे सवाल पूछे, जिनका जवाब देने में वह असहज दिखाई दीं. एंकर ने ट्रस से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर सवाल पूछा कि किस वजह से उन्हें 24 घंटे के भीतर अपनी पॉलीसी को बदलना पड़ा. ट्रस इस सवाल का जवाब देने में पूरी तरह से असहज नजर आई.
बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया
उन्होंने एंकर के सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पॉलिसी को मीडिया में तोड़मोड़ कर गलत तरीके से पेश किया गया है. आपको बता दें कि ट्रस की चुनाव प्रचार टीम ने सोमवार को एक बयान जारी किया था, जिसे लेकर विवाद हो गया था. ट्रस की टीम द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि अगर लंदन से बाहर रहने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी घटा दी जाती है तो इससे सरकार को हर साल 10.75 अरब डॉलर की बचत होगी. इस बयान पर बवाल के बाद ट्रस ने इसपर सफाई देते हुए इस बयान को वापिस ले लिया था.
यूक्रेन-रूस युद्ध पर दिया गोलमोल जवाब
टीवी डिबेट में ट्रस से यूक्रेन रूस हमले को लेकर भी तीखे सवाल पूछे गए. एंकर ने ट्रस से पूछा कि क्या ये सच है कि आपने कहा था कि ब्रिटिश नागरिकों को यूक्रेन की ओर से रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए जाना चाहिए. जिस पर ट्रस ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि ब्रिटेन की ओर से हमेशा से ही ये ट्रेवल एडवायजरी थी कि ब्रिटिश लोगों को यूक्रेन नहीं जाना चाहिए.
ऋषि सुनक से पूछे गए तीखे सवाल
प्रोग्राम के दौरान ऋषि सुनक से भी एंकर ने तीखे सावल किए. बर्ली ने सुनक से पूछा कि कुछ लोगों का मानना है कि आप साधारण लोगों के जूते पहनकर ज्यादा दूर इसलिए नहीं चल पाते क्योंकि आप किसी महंगे ब्रांड की कंपनी के जूते पहनते हैं. इस पर सुनक ने जवाब देते हुए कहा कि वह एक सामान्य परिवार से आते हैं और उनका पालन पोषण एक सामान्य बच्चे की तरह ही हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः-