UK PM Race: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में अपनी पकड़ और मजबूत बना ली है. सुनक ने दूसरे चरण के मतदान में 101 वोटों के साथ अव्वल रहे. उनके साथ चार और उम्मीदवार पीएम पद की रेस में बचे हैं. दूसरे राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 वोट मिले. इसी के साथ वह इस दौड़ से बाहर हो गई हैं.


सांसदों द्वारा दूसरे चरण के मतदान के बाद आगे बढ़ती इस स्पर्धा में सुनक के अलावा व्यापार मंत्री पेनी मोरडुएंट (83 वोट), विदेश मंत्री लिज ट्रस (64 वोट), पूर्व मंत्री केमी बाडेनोक (49 वोट) और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता टॉम टुगेनडैट (32 वोट) बचे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान के अगले पांच चरण पूरे होने के साथ आगामी बृहस्पतिवार तक केवल दो नेता इस दौड़ में रह जाएंगे.


पहले राउंड में भी टॉप पर


पहले दौर के मतदान में सबसे अधिक 88 वोट पूर्व वित्त मंत्री सुनक (Rishi Sunak) को मिले थे. वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट ने 67 और विदेश मंत्री लिज ट्रस ने 50 वोट हासिल किए थे. वहीं पूर्व मंत्री केमी बडेनोच को 40 और टॉम तुगेंदत को 37 वोट मिले. वहीं अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रैवरमैन के खाते में 32 वोट आए. हालांकि तीसरे राउंड में सुएला बाहर हो गई हैं.


ऋषि सुनक की प्राथमिकता
ऋषि सुनक ने वोटिंग से पहले ‘बीबीसी’ को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी पहली आर्थिक प्राथमिकता मुद्रास्फीति से निपटना है. महंगाई दुश्मन है और सबको गरीब बनाती है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मैं करों में कटौती करना चाहता हूं और मैं कर में कटौती करूंगा. यह भी सुनिश्चित करना है कि कंजर्वेटिव पार्टी अगला आम चुनाव जीते. मुझे विश्वास है कि मैं (लेबर नेता) कीर स्टारर को हराने और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए सबसे बेहतर व्यक्ति हूं.’’


सुनक ने कहा, ‘‘मैं उस समय अमेरिका में रह रहा था और (स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में) पढ़ रहा था, लेकिन मैं ब्रिटेन लौट आया और एक सांसद के तौर पर तथा फिर सरकार में रह कर अपने देश की सेवा करने का मैंने फैसला किया.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं, तो मुझे लगता है कि हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान निकालने के लिए मैं सबसे बेहतर व्यक्ति हूं.’’


Twitter Down: भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ट्विटर हुआ डाउन, कंपनी की तरफ से कही गई ये बात


Gotabaya Rajapaksa Resigns: श्रीलंका से भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, सिंगापुर पहुंचे