UK ने यूक्रेन को 6 करोड़ डॉलर का दिया एयर डिफेंस पैकेज, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक का एलान, रूस को झटका
Rishi Sunak: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के शुरुआत से ही ब्रिटन यूक्रेन के साथ खड़ा है. अब ऋषि सुनक ने भी पीएम बनने के बाद इस रिश्ते को मजबूती देने का काम किया है.
![UK ने यूक्रेन को 6 करोड़ डॉलर का दिया एयर डिफेंस पैकेज, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक का एलान, रूस को झटका UK PM Rishi Sunak announces air defence package for Ukraine on first visit to Kyiv UK ने यूक्रेन को 6 करोड़ डॉलर का दिया एयर डिफेंस पैकेज, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक का एलान, रूस को झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/23342bb7f7347a5fe50bb051028ae3321668923920375539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishi Sunak Kyiv Visit: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने हाल ही में यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया था. बतौर प्रधानमंत्री अपनी पहली यात्रा में उन्होंने 6 करोड़ डॉलर के एयर डिफेंस पैकेज की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन के जीतने तक कीव के पक्ष में खड़ा रहेगा. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ऋषि सुनक की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे दोस्तों के साथ हम जीत के लिए आश्वस्त हैं.
ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को बताया कि यूके (UK) यूक्रेन के लिए एक हवाई रक्षा पैकेज देगा, जिसमें 125 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और तकनीक शामिल है. वायु रक्षा पैकेज यूक्रेन को रूसी हमलों से बचाएगा और "ईरानी-आपूर्ति वाले ड्रोन" का मुकाबला करने में मदद करेगा. इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक सुरक्षा मुद्दों को लेकर पर चर्चा की.
'यूक्रेन की सेना ने रूस को धकेला पीछे'
कीव की अपनी यात्रा के दौरान सुनक ने कहा, उन्हें इस बात पर गर्व है कि यूके शुरू से ही यूक्रेन के साथ खड़ा रहा. वह आज यहां यह कहने के लिए आए हैं कि यूके और हमारे सहयोगी यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि यह अंत तक की लड़ाई है. यूक्रेन के सशस्त्र बल रूसी सेना को जमीन पर पीछे धकेलने में सफल रहे, नागरिकों पर बमबारी की जा रही है, जिसे देखते हुए आज हम देश को नई वायु रक्षा प्रदान कर रहे हैं.
ब्रिटेन मास्को के खिलाफ लगा रहा प्रतिबंध
इसके अलावा, ब्रिटेन यूक्रेनी सैनिकों के लिए विंटर किट भेजेगा. विशेष रूप से, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से यूके कीव को सैन्य और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन में अपना आक्रमण शुरू करने के बाद से ही ब्रिटेन मास्को के खिलाफ प्रतिबंध लगा रहा है.
ये भी पढ़ें:
ऋषि सुनक के अलावा जेलेंस्की को मिला इन पांच बड़े देशों के नेताओं का साथ, बैकफुट पर पुतिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)