Knighthood Award: ऋषि सुनक ने 'नाइटहुड' अवॉर्ड के लिए अपने पिता को नहीं किया नॉमिनेट, बताई ये वजह
United Kingdom के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पिता को नाइटहुड के लिए नॉमिनेट किया है. हालांकि, PM ऋषि सुनक की लिस्ट में उनके पिता का नाम नहीं है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
![Knighthood Award: ऋषि सुनक ने 'नाइटहुड' अवॉर्ड के लिए अपने पिता को नहीं किया नॉमिनेट, बताई ये वजह UK PM Rishi Sunak did not nominate his father for Knighthood award Knighthood Award: ऋषि सुनक ने 'नाइटहुड' अवॉर्ड के लिए अपने पिता को नहीं किया नॉमिनेट, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/b80ff0531477cd21553b26c068a327c21678507483183457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishi Sunak On Knighthood To Father: यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अपने पिता को 'नाइटहुड' की उपाधि देने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं. ऋषि सुनक का कहना है कि वो अपने पिता को फादर्स डे पर कार्ड देते हैं और उनके लिए वही सब कुछ है. यूके के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पिता स्टेनली जॉनसन को नाइटहुड सम्मान के लिए नामित किया है.
अपने पिता को नाइटहुड की उपाधि के लिए नामित न करने पर ऋषि सुनक ने शुक्रवार (10 मार्च) को संवाददाताओं से कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि मैं फादर्स डे पर अपने पिता को एक कार्ड दूं. मेरे लिए यही मेरी सीमा है." सुनक ने आगे कहा, "(नाइटहुड) सम्मान की लिस्ट को लेकर हमेशा से ही अटकलें होती हैं. मैं इसे नहीं देखता हूं, जब तक जरूरत नहीं होती है, इसलिए मेरे लिए इससे ज्यादा कुछ कहना मुश्किल है."
बोरिस की लिस्ट में 100 से अधिक नाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूके के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लिस्ट में 100 से अधिक नाम हैं, जिसमें उनके पिता भी शामिल हैं. स्टेनली जॉनसन ने यूरोपीय संसद में सर्विस की है और वर्षों से ब्रिटेन की राजनीतिक शख्सियत हैं.
क्या होता है 'नाइटहुड' सम्मान?
बता दें कि इंग्लैंड का सर्वोच्च सम्मान 'नाइटहुड' ही है. इस सम्मान को ब्रिटिश एम्पायर यानी ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर की तरफ उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने लंबे समय तक आर्ट, साइंस, मेडिकल या सरकार में महत्वपूर्ण योगदान दिया होता है. किसी भी तरह से देश की सेवा करने वाले व्यक्ति को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. सम्मान पाने वाले पुरुषों के आगे 'सर' भी लगता है. वहीं महिलाओं के नाम के आगे 'डेम' लगता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)