Rishi Sunak : अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री को भी मारने की साजिश? UK में ऋषि सुनक के घर से टकराई कार, अंदर ही मौजूद थे पीएम
United Kingdom News: एक संदिग्ध कार पब्लिक के बीच से दौड़ते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर तक पहुंच गई. कार के टकराने का पता चलते ही पुलिस ने सड़क को ब्लॉक कर दिया है.
Rishi Sunak 10 Downing Street Car Crash: ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के घर एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के वक्त पीएम सुनक घर में ही मौजूद थे. यह घटना लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के मेन गेट की है, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री का घर और ऑफिस है. कार के टकराने का पता चलते ही पुलिस ने रोड को तत्काल बंद कर दिया.
यह घटना इसलिए ज्यादा चिंतित करने वाली है, क्योंकि 4 दिन पहले एक ट्रक अमेरिकी व्हाइट हाउस के बैरियर से टकराया था और पकड़े गए ट्रक चालक ने कहा था कि वो राष्ट्रपति जो बाइडेन को मारना चाहता है. उस ट्रक चालक की पहचान 19 वर्षीय वार्षित कंडूला के तौर पर हुई थी, जो भारतीय मूल का था. हालांकि, उसके ट्रक में कोई हथियार या विस्फोटक सामान नहीं मिला था. इस घटना की दुनियाभर में चर्चा हुई.
फुटेज में नजर आ रही सफेद कार
वहीं, अब चर्चा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर कार के टकराने की हो रही है. वहां से घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सफेद रंग की कार सुनक के घर के मेन गेट से टकराती हुई नजर आ रही है. घटना के बाद आस-पास की सड़कों को बंद कर दिया गया. इस दौरान कई मीडिया कर्मी वहां मौजूद रहे.
ब्रिटिश पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को दबोचा
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उक्त कार के ड्राइवर को दबोच लिया है. और, छानबीन के बाद कार को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें