UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन में अवैध तरीके से घुसने वालों पर लगेगी लगाम, PM सुनक लाने जा रहे अब तक का सबसे कड़ा कानून, जानें
UK PM: भारतीय मूल के 43 वर्षीय पीएम ने खुद को आप्रवासियों की संतान करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि किस तरह से उनका परिवार वैध रूप से ब्रिटेन आया और गौरवान्वित ब्रिटिश नागरिक बना.

UK Illegal Migrant Law: ब्रिटेन में इन दिनों अवैध प्रवासियों को देश में घुसने को लेकर कानून कड़े किए जा रहे है. इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले लोगों को रोकने के लिए विधेयक पेश करने वाले हैं. अवैध प्रवासियों से जुड़े विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विधेयक का पुरजोर समर्थन किया और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दी.
ऋषि सुनक ने कहा "इस नए ऐतिहासिक आपातकालीन कानून के माध्यम से हम अपनी सीमाओं को नियंत्रित करेंगे, लोगों को खतरनाक यात्रा करने से रोकेंगे और हमारी अदालतों में लगातार आने वाली कानूनी चुनौतियों को समाप्त करेंगे. सुनक ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल उनके कार्यभार संभालने के बाद से अवैध प्रवासियों की ओर से छोटी नावों के जरिये सीमा पार करने की घटनाओं में एक तिहाई की कमी आई है.
As the child of immigrants, I understand why people want to come to the UK.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 8, 2023
But my parents came here legally. We cannot have criminal gangs exploiting the vulnerable.
This week I announced the toughest anti-illegal immigration law ever to finally stop the boats.
4/5 pic.twitter.com/E3dMK4GO4c
ब्रिटेन को अरबों पाउंड का नुकसान
सुनक ने कहा कि अवैध प्रवासन के अंतहीन संकट से ब्रिटेन को अरबों पाउंड का नुकसान हो रहा है. इससे निर्दोष लोगों की जान जा रही है. यही कारण है कि उनकी सरकार के लिए एक बार और सभी के लिए यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि यह संसद को तय करना चाहिए कि इस देश में किसको आना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधेयक ये भी स्पष्ट करेगा कि ब्रिटेन की संसद संप्रभु है. संसद के किसी भी अधिनियम की वैधता अंतरराष्ट्रीय कानून से अप्रभावित है.
भारतीय मूल के 43 वर्षीय पीएम ने खुद को आप्रवासियों की संतान करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि किस तरह से उनका परिवार वैध रूप से ब्रिटेन आया और गौरवान्वित ब्रिटिश नागरिक बना. सुनक ने कहा कि हम नियम-कानून के तरीके से काम करते हैं.
I’m blocking the reasons used to prevent flights to Rwanda from taking off.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 7, 2023
This emergency law is the only way to make Rwanda work and control our borders. pic.twitter.com/jH0iaODZGw
ये भी पढ़े:Watch: सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए की बड़ी घोषणा, तिलमिलाया पाकिस्तान, देखें Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

