UK PM Rishi Sunak: भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपने परिवार पर हो रहे व्यक्तिगत हमलों का आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कई आलोचक प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) का नाम ले-लेकर उन्‍हें क्रिटिसाइज कर रहे थे, जिस पर अब सुनक ने कहा है कि ये चीजें मुझे परेशान नहीं करतीं. मेरा देश (UK) इस तरह की चर्चाओं से आगे बढ़ चुका है.


ऋषि सुनक को उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की शेयरधारिता के कारण अब तक का सबसे धनी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बताया जा रहा है. उन्‍हें उनके परिवार के टैक्‍स अरेजमेंट्स की वजह से निशाना बनाया जा रहा था. ऐसे ही सवालों पर सुनक ने पत्रकारों का कहा- ब्रिटेन लोगों के पैसे से 'आगे बढ़ रहा है' और एक नया आकलन यह है कि उनकी संपत्ति में 500 मिलियन पाउंड तक की गिरावट आ चुकी है.




न्‍यू संडे टाइम्स की 'रिच लिस्‍ट' में कहा गया कि पिछले वर्ष में सुनक के परिवार की संपत्ति में 200 मिलियन पाउंड की गिरावट आई थी. इससे पहले ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की अनुमानित संपत्ति लगभग 529 मिलियन पाउंड थी, जो 2022 में 730 मिलियन पाउंड तक पहुंच गई थी. इतनी संपत्ति होने की बड़ी वजह अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस में हिस्सेदारी होना रही. 


'लोगों को हमारी संपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता'
जब पत्रकारों ने ऋषि सुनक से पूछा कि क्या वह अपने परिवार पर व्यक्तिगत हमलों से परेशान हैं तो उन्‍होंने कहा- 'लोगों को हमारी संपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता.' ब्रिटेन के विपक्षी दल के एक विज्ञापन में भी यह कहा गया, "क्या आपको लगता है कि कामकाजी लोगों के लिए टैक्‍स में वृद्धि करना सही है जब आपके (ऋषि सुनक) परिवार को टैक्‍स संबंधी खामियों का लाभ मिला है?" उसके जवाब में ऋषि सुनक ने कहा, "मैंने वास्तव में इस पर कभी दिमाग नहीं खपाया, या यह सब मैंने देखा ही नहीं है. 


"ये चीजें आम तौर पर मुझे चिंतित नहीं करतीं"
सुनक ने कहा, "ये चीजें आम तौर पर मुझे चिंतित नहीं करती हैं. मुझे नहीं लगता कि घर पर बैठे ज्यादातर लोग वास्तव में इन चीजों को लेकर ज्यादा परेशान होते हैं." उन्‍होंने कहा, “वे इस बात की परवाह करते हैं कि मैं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए क्या कर रहा हूँ. जैसा कि मैंने पिछली गर्मियों के बारे में बहुत सारी बातें की हैं, मुझे लगता है कि हम लोगों के बैंक खाते में क्या है, इसके आधार पर निर्णय लेने से आगे बढ़ गए हैं."


"हम लोगों को चरित्र और कार्यों से आंकते हैं"
खबरों के अनुसार, सुनक की पत्‍नी अक्षता मूर्ति पिछले साल सियासी भंवर में फंसी थीं, जब यह सामने आया कि उन्होंने गैर-अधिवासित होने के कारण ब्रिटेन के टैक्स में 20 मिलियन पाउंड तक की संभावित बचत की थी. इस पर ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे देश में, हम लोगों को उनके बैंक खाते से नहीं आंकते हैं, हम उन्हें उनके चरित्र और उनके कार्यों से आंकते हैं. और हां, मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मैं अभी जिस स्थिति में हूं, वैसे मैं पैदा नहीं हुआ था,”


यह भी पढ़ें:


यूक्रेन का हमदर्द बनने के लिए रूस से हीरों के आयात पर बैन लगाएगा ब्रिटेन, G-7 देश भी लगाएंगे पाबंदियां