ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त, PM ऋषि सुनक ने जेम्स क्लेवरली को नियुक्त किया
UK James Cleverly Appointed Home Minister: सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन के गृह मंत्री के पद से बर्खास्त किये जाने के बाद ऋषि सुनक ने सोमवार को जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री नियुक्त किया.
Britain: ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री नियुक्त किया, इससे पहले पीएम ने सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया. 54 वर्षीय ब्रेवरमैन ने करीब एक साल तक गृह मंत्री का पदभार संभाला.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेवरमैन ने पुलिस पर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरमी बरतने का आरोप लगाया था. उन्होंने गाजा में सीजफायर की मांग कर रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नफरती मार्च बताया था. जिसके बाद से ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक पर ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा था.
डाउनिंग स्ट्रीट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही डाउनिंग स्ट्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को नए विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
The Rt Hon @JamesCleverly MP has been appointed Secretary of State for the Home Department @ukhomeoffice pic.twitter.com/5evoQrZE5k
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 13, 2023
The Rt Hon @David_Cameron has been appointed Secretary of State for Foreign, Commonwealth and Development Affairs @FCDOGovUK pic.twitter.com/r9fL9dIgzs
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 13, 2023
गौरतलब है कि ब्रेवरमैन ने यूके स्थित समाचार पत्र द टाइम्स में एक लेख लिखा, जहां उन्होंने लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर लंदन में उनके मार्च के दौरान फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अराजकता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. उनके इस लेख पर बवाल बढ़ता चला गया. जिसके बाद सोमवार को पीएम ने उन्हें उनके पद से बर्खाश्त कर दिया .