UK Political Crisis: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है लेकिन लगता है कि वह हथियार डालने के मूड में नहीं है. जॉनसन ने लेवलिंग-अप हाउसिंग ऐंड कम्युनिटीज सेक्रेट्री माइकल गोवे (Michael Gove) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. पीएम का यह कदम बागी कैबिनेट पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश का हिस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोवे को इस्तीफे की जानकारी एक फोन कॉल के जरिए दी गई.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम के एक सहयोगी ने बताया है कि गोवे ने यह बात मीडिया में जाहिर कर दी थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है.


पीएम के सहयोगियों ने साधा गोवे पर निशाना
जॉनसन के सहयोगियों ने गोवे पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि आप पीएम से इस्तीफा देने के लिए कहें और फिर यह बात मीडिया में भी बता दें तो इसके बाद आप कैबिनेट में बने रहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.



बोरिस जॉनसन ने कर दिए हैं इरादे साफ
बता दें बोरिस जॉनसन को बुधवार को संसद में भी विरोधी सांसदों के हमलों से दो-चार होना पड़ा. हालांकि जॉनसन ने स्पष्ट कर दिया, "कठिन परिस्थितियों में किसी प्रधानमंत्री का काम, जब आपको भारी जनादेश सौंपा गया है, आगे बढ़ते रहना है, और मैं यही करने जा रहा हूं."


मंत्रियों सहित कई अन्य सहयोगियों के पद छोड़ने से जॉनसन की मुसीबत बढ़ती प्रतीत हो रही है. जॉनसन के कई सहयोगियों ने उनके नेतृत्व को चुनौती दी है. इन इस्तीफों के बावजूद जॉनसन पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जॉनसन ने शिक्षा मंत्री (Education Minister) एन. जहावी को नया वित्त मंत्री (Finance Minister) नियुक्त किया और साथ ही घोषणा की कि स्टीव बार्कले देश के नए स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) होंगे.


ये भी पढ़ें: 


Pakistan News: पाक सरकार ने कहा- प्रतिबंधित टीटीपी के साथ चल रही है बातचीत, हिंसा खत्म करना है मकसद


UK Politcs: 21 सहयोगियों ने छोड़ा साथ, दबाव के बीच बोले पीएम बोरिस जॉनसन, 'मैं नहीं दूंगा इस्तीफा'