UK Political Crisis: लिज ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए इसकी वजह
Britain News: कंजर्वेटिव सदस्यों में से 83% का कहना है कि ट्रस प्रधानमंत्री के रूप में प्रदर्शन खराब रहा है. इनमें से केवल 72 फीसदी ने एक महीने पहले ही उनके पक्ष में वोटिंग की थी.
UK PM Liz Truss Resignation: ब्रिटेन (Britain) में गहराते सियासी संकट के बीच लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लिज केवल 44 दिन ही प्रधानमंत्री पद पर रहीं. लिज के पीएम पद से इस्तीफा देने के एक दिन पहले ही ब्रिटेन के गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दिया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उनके नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे. लिज के इस्तीफा देने के पीछे कई और वजह भी बताई जा रही है. ब्रिटेन में उठे इस सियासी अस्थिरता के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी पार्टी के सांसदों का उनसे नाराजगी बताई जा रही है.
कंजर्वेटिव सदस्यों में से 83% का कहना है कि ट्रस प्रधानमंत्री के रूप में प्रदर्शन खराब रहा है. इनमें से केवल 72 फीसदी ने एक महीने पहले ही उनके पक्ष में वोटिंग की थी. केवल 15 फीसदी लोगों को लगा कि वह बतौर प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रही थी. टोरी सदस्यों के एक यूगोव सर्वे में बताया गया कि अगर फिर से वोटिंग होती है तो अब उनमें से 55 फीसदी ऋषि सुनक के पक्ष में वोटिंग करेंगे, जबकि केवल 25 फीसदी ट्रस को अपना मत देंगे. दरअसल, सर्वे में सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई थी कि टोरी के आधे से ज्यादा सदस्य चाहते थे कि लिज ट्रस अपने पद से इस्तीफा दें.
लिज के खिलाफ पार्टी के भीतर उठी आवाज
न्यूज एजेंसी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सांसदों ने बुधवार (19 अक्टूबर) को संसद में खुलेआम हंगामा किया. गौरतलब है कि सरकार खराब आर्थिक योजना को लेकर अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था. संसद में ट्रस के भाषण के दौरान कुछ सांसदों ने चिल्लाकर उनसे इस्तीफा मांगा. ट्रस ने पिछले हफ्ते ही वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग के स्थान पर कैबिनेट के अनुभवी नेता हंट को नियुक्त किया था, जिसके बाद से पार्टी के कई सांसद ट्रस से नाराज बताए जा रहे थे.
गलत आर्थिक फैसले
लिज ट्रस ने उनके खिलाफ माहौल बनता देख उनकी उनके कार्यकाल के दौरान लिए गए आर्थिक फैसलों के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि जो भी गलतियां की वह उनके लिए माफी मांगती है, लेकिन वह अपना पद नहीं छोड़ेंगी. दरअसल, ब्रिटेन में वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार (17 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री लिज ट्रस की उन सभी घोषणाओं को पलट दिया जिन्हें सितंबर के मिनी बजट में किया गया था.
इसके बाद से ही ट्रस की व्यक्तिगत राजनीतिक स्थिति सवालों के घेरे में आ गई थी. उनके लिए सरकार के भीतर ही विश्वास का संकट पैदा हो गया था. यही नहीं, ब्रिटेन की जनता के बीच सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में ट्रस की लोकप्रियता एवं समर्थन में हाल के दिनों में भारी गिरावट आई है. ब्रिटेन की 44 दिन पुरानी ट्रस की सरकार में उनकी ही पार्टी के तीन सांसदों ने सार्वजनिक रूप से उनके इस्तीफे की मांग की थी.
इसे भी पढ़ेंः-
कौन है वो 'ब्रिज मैन' जिसने शी जिनपिंग के खिलाफ पोस्टर लगाकर लिखा- नॉट माय प्रेजीडेंट