(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस महीने आ सकते हैं भारत, मुक्त व्यापार समझौता समेत ये हो सकता है एजेंडा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस महीने भारत का दौरा करने की योजना बना रहे हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस महीन के अंत में भारत का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय गठजोड़ को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे.
जॉनसन की भारत यात्रा 22 अप्रैल के आसपास हो सकती है. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण दो बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भारत का दौरा रद्द करना पड़ा था. हालांकि, डाउनिंग स्ट्रीट से अभी तक इस यात्रा के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है. गत माह जॉनसन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान मुलाकात को लेकर चर्चा की गई थी.
दोनों नेताओं ने मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने 22 मार्च को कहा था, “दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के मजबूत और समृद्ध संबंधों का स्वागत किया साथ ही आगामी महीनों में व्यापार, सुरक्षा और व्यावसायिक गठजोड़ को मजबूत करने पर सहमति जताई. दोनों नेताओं ने यथाशीघ्र मुलाकात करने की इच्छा भी जाहिर की.”
गत सप्ताह डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्रों ने बताया था कि जॉनसन अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता करने के लिए भारत दौरे को लेकर “बेहद उत्साहित” हैं, लेकिन उनकी यात्रा का कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir Attack: फिर दहली घाटी! आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पर किया अटैक, एक दिन में तीसरा हमला
लोकसभा से पारित हुआ अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल, अमित शाह ने बताया वक्त की ज़रूरत