UK Prime Minister: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी कैरी ने बृहस्पतिवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. उनके प्रवक्ता ने मीडिया के साथ सूचना साझा करते हुए कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने लंदन हॉस्पिटल में आज सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों पर्याप्त रूप से स्वस्थ हैं. उनके प्रवक्ता ने आगे कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय स्वास्थय सेवा की योग्य टीम को उनकी देखभाल और सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है.


ब्रितानी प्रधानमंत्री की तरफ से यह घोषणा उस समय आई है जब वह देश में ओमिक्रोन वैरिएंट को रोकने के लिए अपने देश में लागू किए गए कोविड-19 प्रतिबंधो के कारण राष्ट्रव्यापी आलोचना का सामना कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रधानमंत्री के स्टॉफ के ऊपर कोविड प्रतिबंधो के बीच पार्टी करने के आरोप लगे हैं जिस पर उनकी मीडिया सलाहकार और प्रवक्ता ने इस्तीफा देते हुए ब्रिटेन की जनता से माफी मांगी थी.


दंपति के प्रवक्ता ने बताया कि कैरी ने बृहस्पतिवार तड़के लंदन के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दंपति राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की मातृत्व टीम को उनकी देखभाल के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं.’’ प्रधानमंत्री जॉनसन (57) की यह सातवीं संतान है. इससे पहले कैरी ने पिछले साल अप्रैल में एक बेटे को जन्म दिया था. उसका नाम विलफ्रेड है. 
 
कैरी ने घर में नए बच्चे के आगमन के बारे में जुलाई में इंस्टाग्राम पर बताया था. एक पोस्ट में कैरी ने कहा था कि इस साल उन्हें एक बार गर्भपात भी हुआ. कैरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘इस क्रिसमस पर शिशु के आगमन की उम्मीद है. वर्ष की शुरुआत में गर्भपात से मेरा दिल टूट गया. एक बार फिर से गोद भरने से मैं बहुत खुश हूं. घबरा भी रही हूं.’’
 
प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस साल मई में कैरी से शादी की थी. जॉनसन की यह तीसरी शादी है. इससे पहले भारतीय मूल की मरिना व्हीलर से जॉनसन का तलाक हो गया था. व्हीलर से जॉनसन को चार बच्चे हैं. कंसलटेंट हेनल मैकिनटायर से भी जॉनसन को एक बच्चा है. जॉनसन को अपनी पहली पत्नी एलीग्रा मोस्टिल ओवेन से कोई बच्चा नहीं है.


CDS Bipin Rawat Death News Live: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में पहुंचेगा पालम एयरपोर्ट, पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि


Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- किसान एकता से मिली कामयाबी 709 शहीदों को समर्पित, किसान हकों की लड़ाई जारी रहेगी