(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Omicron Lockdown: खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन को रोकने के लिए ये देश लगाने जा रहा है लॉकडाउन, जानिए
Omicron In UK: ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है.
Omicron In UK: ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) के प्रसार की गति को थामने के लिए क्रिसमस के बाद दो सप्ताह के लॉकडाउन की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मसौदा नियम तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें कामकाज के अपवाद को छोड़कर बंद कमरे के अंदर बैठक करने पर प्रतिबंध और पब व रेस्तरां को आउटडोर सर्विस तक सीमित करने की योजना शामिल है.
ब्रिटेन में लॉकडाउन की संभावना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) के समक्ष तथाकथित प्लान सी के तहत कई विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन (Lockdown) तक शामिल हैं. आपातकालीन स्थिति के लिए ब्रिटिश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह से लीक हुए ब्योरे से खुलासा हुआ है कि वैज्ञानिकों ने मंत्रियों को चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रबंधनीय स्तरों के दायरों में अस्पताल में भर्ती करने के मामले में बहुत जल्द सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:
Year End 2021: इस साल में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट कौन से हैं, जानिए यहां
ब्रिटेन में ओमिक्रोन का कहर
मीडिया रिपोर्ट में फिर से लॉकडाउन प्रतिबंधों की रिपोर्ट उस वक्त आयी है, जब ब्रिटेन में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 93,045 मामले सामने आए, जो गुरुवार को सामने आए 88,376 मामलों से 4,669 अधिक हैं. डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) देश के अधिकांश हिस्सों में फैला है, लेकिन ओमिक्रोन संक्रमण के मामले लंदन और स्कॉटलैंड में तेजी से बढ़े हैं. लंदन के अस्पतालों (London Hospitals) में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28.6 फीसदी बढ़कर 1,534 हो गई है.