UK Riots: चुनाव खत्म होते ही ब्रिटेन में बच्चों की वजह से बड़ा दंगा, आगजनी और हिंसा से दहला देश, देखें VIDEO
UK Riots: यूनाइटेड किंगडम (UK) के लीड्स शहर में बीती रात जमकर दंगे हुए. इस दौरान काई कारों को पलट दिया गया और बस में आग लगा दी गई.
UK Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में दंगा भड़क गया है. बीती रात को शहर के नागरिकों ने सड़कों पर निकल कर जमकर तोड़-फोड़ और आगजनी की. बड़ी संख्या में लोग शहर के बीचोबीच इकट्टा हुए और जमकर उत्पात मचाया. दंगाइयों ने इस दौरान पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किए. एक बस को आग लगा दी गई. कई कारों के शीशे तोड़ दिए गए और उनको सड़क पर उल्टा पलट दिया गया. यूके दंगा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
ब्रिटेन भड़के दंगे की वजह स्थानीय चाइल्ड केयर एजेंसी की तरफ से बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करना बताया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि चाइल्ड केयर एजेंसी ने बच्चों को मां-बाप से अलग करके उनको चाइल्ड केयर होम में रख दिया है. इसी वजह से शहर के लोग काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर रहे हैं. दंगाई कारों को पलटने से पहले उसका शीशा तोड़ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में भीड़ एक डबल डेकर बस में आग लगाते दिख रही है.
लीड्स के हेयरहिल्स इलाके में हुआ है दंगा
वेस्ट यॉर्कशायर की पुलिस ने बताया कि लीड्स शहर के हेयरहिल्स इलाके में गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक 5 बजे से लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई थी. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हुए हैं. थोड़ी ही देर में भीड़ उग्र हो गई और देखते ही देखते दंगा भड़क गया. गनीमत की बात यह है कि अभी तक इन दंगों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
🚨🇬🇧 Today in Britain:
— Prashant Umrao (@ippatel) July 19, 2024
- Stabbing in broad daylight - Wigan
- Police cars & buses destroyed - Leeds
- Riots in #London
Izlamic Republic Of The UK Coming Soon.
Happy Jumma! pic.twitter.com/gbuULRa5fL
यूके के गृह मंत्री दंगे पर रख रहे हैं नजर
वायरल वीडियो में भीड़ पुलिस की वैन को भी पलटते दिख रही है. एक वीडियो में देखने में आया कि एक शख्स आग लगा रहा है और कुछ लोग उसपर कूड़ा फेक रहे हैं. इन दंगों की वजह से शहर की कई सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है. स्थिति सामान्य होने तक क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की गई है. ब्रिटेन के गृह मंत्री यवेट कूपर ने कहा कि लीड्स में फैली अशांति से वह काफी चिंतित हैं, वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
Islamists takeover UK!
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) July 19, 2024
These are visuals from Leeds where race riots are going on the streets. Police vehicles torched, officials attacked. They say far right is a problem, see what Islamists are doing when their population is mere 7.8% in the region: pic.twitter.com/SlD9oMtG6c
लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील
लीड्स शहर में भड़की हिंसा को लेकर 26 साल की रीसा ने बताया कि इलाके में दंगाइयों ने एक बस को घेर लिया. बस चालक काफी कोशिश करने बाद भी बस को निकाल नहीं पाया, जिसके बाद वह बस को छोड़कर अपनी जान बचाई. गिप्टन और हेयरहिल्स की काउंसिलर सलमा आरिफ ने लोगों से अपने घरों रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हेयरहिल्स में स्थिति ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः US Elections 2024: राष्ट्रपति ट्रंप बनें या बाइडेन 'उपराष्ट्रपति का भारतीय कनेक्शन तय,' जान लें अमेरिकी चुनाव में भारत का फायदा