ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी, पुलिस ने कहा आतंकी हमला भी हो सकता है
लंदन: ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट आज गोलीबारी हुई जिसके बाद हाउस ऑफ कॉमंस के कमरे को बंद कर दिया गया. हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. गोलीबारी में 12 लोगों के घायल होने की खबर है.
ब्रिटेन की संसद पर हमले पर पुलिस ने कहा है कि यह हमला आतंकी भी हो सकता है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘‘गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.’’ इस घटना को लेकर अलग अलग जानकारी सामने आ रही है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में चाकू देखा है.
Officers – including firearms officers - are on scene and dealing with the incident in #Westminster
— Metropolitan Police (@metpoliceuk) March 22, 2017
हाउस ऑफ कॉमंस के नेता ने सांसदों को बताया कि उन्हें आशंका है कि एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारा गया है और हमलावर को गोली मार दी गई है. इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी है कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया.