लंदन: ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट आज गोलीबारी हुई जिसके बाद हाउस ऑफ कॉमंस के कमरे को बंद कर दिया गया. हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. गोलीबारी में 12 लोगों के घायल होने की खबर है.
ब्रिटेन की संसद पर हमले पर पुलिस ने कहा है कि यह हमला आतंकी भी हो सकता है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘‘गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.’’ इस घटना को लेकर अलग अलग जानकारी सामने आ रही है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में चाकू देखा है.
हाउस ऑफ कॉमंस के नेता ने सांसदों को बताया कि उन्हें आशंका है कि एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारा गया है और हमलावर को गोली मार दी गई है. इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी है कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया.