Britain: सिगरेट छुड़वाने के लिए ब्रिटेन ने की नई पहल, बांटा जाएगा 10 लाख मुफ्त किट
Britain: ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री नील ओ ब्रायन ने कहा कि सिगरेट बिक्री होने वाली एकमात्र वह चीज है, जिसके इस्तेमाल से मौत हो सकती है. हमारा प्रयास है कि दस लाख लोग धूम्रपान छोड़ दें.
Britain: ब्रिटेन ने अपने धूम्रपान विरोधी अभियान को तेज करने का प्लान बनाया है. इसके तहत 10 लाख लोगों को सिगरेट के बदले वेपिंग की पेशकश की जाएगी. दरअसल ब्रिटिश सरकार की योजना है कि 2030 तक ब्रिटेन में धूम्रपान कम से कम हो, जिसके लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.
'स्वैप टू स्टॉप' योजना के तहत इंग्लैंड में सभी धूम्रपान करने वालों में से पांच में से एक को वैप स्टार्टर किट दी जाएगी. इससे उन्हें सिगरेट की लत से छुटकारा पाने में मदद मिल सके. यहां तक कि गर्भवती महिलाओं को भी धूम्रपान छोड़ने के लिए 400 पाउंड तक की पेशकश की जाएगी. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस तरह की पहल दुनिया में पहली है. ब्रिटिश सरकार की योजना है कि धूम्रपान करने वाली 13 प्रतिशत की मौजूदा आबादी को घटाकर पांच प्रतिशत या उससे कम किया जाए. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को वाउचर्स भी दिए जाएंगे, जिससे वे इस बुरी आदत को छोड़ सकें.
सिगरेट मौत की बड़ी वजह
सरकार की इस योजना को लेकर ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री नील ओ ब्रायन ने कहा कि आजीवन धूम्रपान करने वाले तीन लोगों में से दो की मौत सिगरेट पीने के कारण होगी. उन्होंने कहा कि सिगरेट बिक्री होने वाली एकमात्र वह चीज है, जिसके इस्तेमाल से मौत हो सकती है. हमारा प्रयास है कि दस लाख लोग धूम्रपान छोड़ दें, जिन्हें सिगरेट की लत लग चुकी है.
वेप्स से अदला बदली करने पर फायदा नहीं होगा
सरकार की इस पहल पर चैरिटी एक्शन ऑन स्मोकिंग एंड हेल्थ के मुख्य कार्यकारी डेबोरा अर्नाट ने कहा कि वेप्स के लिए सिगरेट की अदला-बदली करना पर्याप्त नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वेप्स धूम्रपान करने वालों के सफलतापूर्वक धूम्रपान छोड़ने की संभावना को बढ़ाता है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है.
स्वास्थ्य सेवा के आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रिटेन में साल 2021 में 11 से 15 वर्ष के 9 प्रतिशत बच्चों ने ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया था, जो तीन साल पहले 6 प्रतिशत था. मालूम हो कि सरकार ने 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वेप की अवैध बिक्री के लिए एक टास्क फोर्स के गठन का ऐलान भी किया है.
ये भी पढ़ें: Shiveluch volcano: रूस में फटा ज्वालामुखी, धुएं के गुबार के कारण हवाई यातायात को खतरा