US Embassy In UK: लंदन (London) में स्थित अमेरिकी दूतावास में सिक्योरिटी अलर्ट के तहत कर्मचारियों को निकाला गया है. उन्हें खिड़कियों से दूर रहने के लिए कहा गया. यूके मीडिया के मुताबिक इस बात की जानकारी दी गई है. लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर स्नीपर खोजी कुत्ते लाए गए और साथ में सशस्त्र पुलिस भी मौजूद थी. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी दूतावास स्थिति सामान्य हो चुकी है.
इस से पहले स्थानीय मीडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में स्थित अमेरिकी दूतावास में संदिग्ध पैकेज के होने की बात कि गई, जिसके तुरंत बाद ही सुरक्षा ऑफिसर को बुलाया गया. इस दौरान ऑफिस को बंद कर दिया गया और लोगों को खिड़कियों से दूर रहने के लिए कहा गया, जिसके वजह से अमेरिकी दूतावास सुबह लॉकडाउन के मोड में चला गया था.
पुलिस बल अपने खोजी कुत्ते के साथ थी
बिल्डिंग के अंदर से लोगों ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें लोग ऑफिस के जमीन पर बैठे हुए थे और दीवारों के के बल बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. ऑफिस के बिल्डिंग के पास मौजूद एक शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिस के अंदर पुलिस बल अपने खोजी कुत्ते के साथ थी. इस दौरान लंदन पुलिस अधिकारी नाइन एल्म्स में इलाके की घेराबंदी कर रहे थे. अमेरिकी दूतावास के पास दमकल की कम से कम दो गाड़ियां और पुलिस की गाड़ियां मौजूद थी.
स्थिति सामान्य हो चुकी है
हालांकि, कई घंटों तक अमेरिकी दूतावास के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था. लोग समझने की कोशिश कर रहे थे कि हुआ क्या है. इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्थिति सामान्य हो चुकी है. सुचारू रूप से काम शुरू हो चुका है. इस से पहले स्थानीय अधिकारियों ने बिल्डिंग कि जांच की और दूतावास के बाहर संदिग्ध पैकेज को हटा दिया. इसके लिए अमेरिकी दूतावास ने यूके पुलिस को धन्यवाद भी किया.