UK ने दी चेतावनी, पाकिस्तान के कश्मीर राग और खालिस्तानी गतिविधियों से ब्रिटेन में बढ़ सकता है कट्टरपंथ
Britain Warns Pakistan: कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बयानबाजी अब ब्रिटेन के अंदर खतरा बनती जा रही है. ब्रिटेन सरकार की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
Britain Muslim Threat: पाकिस्तान का लगातार चल रहा कश्मीर राग और खालिस्तान आंदोलन को बढ़ावा देना अब ब्रिटेन के लिए खतरा बन रहा है. ब्रिटेन सरकार की इसी सप्ताह प्रकाशित रिपोर्ट में इसे लेकर चेतावनी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की बयानबाजी ब्रिटेन के मुस्लिम समुदायों की भावना को भड़काती है. रिपोर्ट में इसे 'प्राथमिक खतरा' बताते हुए इस्लामी चरमपंथ से निपटने की सिफारिश की गई है.
ब्रिटेन सरकार ने आतंकवाद-निरोधी प्रारंभिक हस्तक्षेप नीति की समीक्षा की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. इसमें सिफारिश की गई है कि कश्मीर पर पाकिस्तान की भारत विरोधी बयानबाजी से ब्रिटेन के मुसलमानों पर असर पड़ रहा है और उनमें कट्टरपंथी भावना बढ़ रही है.
खालिस्तान को लेकर चेतावनी
इसी रिपोर्ट के अंदर ब्रिटेन में सक्रिय खालिस्तान समर्थक समूहों की एक छोटी संख्या द्वारा प्रसारित किए जा रहे झूठे बयानों को लेकर भी चेतावनी दी गई है.
रिपोर्ट में कमिश्नर ऑफ पब्लिक अपॉइंटमेंट्स विलियम शॉक्रॉस ने कहा है कि यूनाइटेड किंगडम में चरमपंथी समूह होने के सबूत देखे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के साथ एक पाकिस्तानी मौलवी जिसके ब्रिटेन में भी फॉलोवर हैं, खुलेआम कश्मीर में हिंसा की अपील कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी कोई वजह नहीं कि कट्टरपंथ की बढ़ती भावना का इस्लामी समूह आने वाले वर्षों में फायदा नहीं उठाना चाहेंगे.
खालिस्तान पर क्या कहा?
खालिस्तान समर्थक उग्रवाद के मुद्दे पर, रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के सिख समुदाय में उभर रहे खालिस्तान समर्थक चरमपंथ के प्रति भी सावधान रहने की जरूरत है. ब्रिटेन में सक्रिय खालिस्तान समर्थक समूहों की एक छोटी संख्या एक झूठा नैरेटिव फैला रही है कि ब्रिटेन की सरकार सिखों को सताने के लिए भारत की सरकार के साथ मिली हुई है.
सुएला ब्रेवरमैन ने सदन में दिया जवाब
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि वह रोकथाम रणनीति में समीक्षा से सभी सिफारिशों को तेजी से लागू करने का इरादा रखती हैं, जिसके ब्रिटेन में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि इस्लामवाद से निपटने में कुछ भी मुस्लिम विरोधी नहीं है. हमें मुस्लिम समुदायों के साथ मिलकर काम करना जारी रखना चाहिए, अगर हमें ऐसा प्रभावी ढंग से करना है."
यह भी पढ़ें
लिथियम पर खत्म होगी चीन और ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत! भारत में मिला खजाना