Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच लगातार लड़ाई जारी है. इस दोनों देश सोलेदार और ओब्लेत्सक में एक दूसरे से लड़ रहे हैं. सोलेदार यूक्रेन में सामरिक रुप से बेहद महत्व का शहर है. इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान को गुरुवार (12 जनवरी) को मार गिराया है.
समाचार एजेंसी द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन की वायु सेना के हवाले से लिखा कि गुरुवार (12 जनवरी) को यूक्रेन ने रूस के लड़ाकू विमान SU-25 को मार गिराया है. वहीं इस रिपोर्ट में वायु सेना को कोट करते हुए दावा किया गया है कि उन्होंने उसके ओरलान-10 ड्रोन को भी मार गिराया. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2022 से लेकर अब तक यूक्रेन ने रूस के 500 से अधिक ड्रोन मार गिराए हैं. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया है.
क्या बोला रूस का रक्षा मंत्रालय?
रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (12 जनवरी) को बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों की इकाइयों पर एयर और आर्टिलरी फायरिंग से खत्म कर दिया. रूस ने दावा किया कि उसने अपने सैन्य अभियान में गुरुवार को 30 से अधिक सैनिकों, दो टैंक्स को तबाह कर दिया है.
दोनेत्स्क पर कब्जे की कोशिस में है रूस
दोनों देशों के जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना ने अनुमान लगाया है कि रूसी सेना पूरे दोनेत्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र पर अपना नियंत्रण करने की योजना पर काम कर रही है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आने वाले समय में रूस संभवतः दोनेत्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में प्रशासनिक सीमा तक पहुंच कर उनका नियंत्रण अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा. उन्होंने आगे कहा कि दुश्मन का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन पर कब्जा करके उसके अस्तित्व को खत्म कर देना है.