Russia Ukraine War: यूक्रेन का आरोप- '2 लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनियों को बंधक बनाकर रूस ले गई मॉस्को की सेना'
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन का कहना है कि मॉस्को की सेना करीब 2 लाख बच्चों को जबरन रूस ले गई है. वहीं रूस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में लगातार आम नागरिक निशाना बन रहे हैं. हजारों बेगुनाह लोग इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों अपना घर छोड़कर दूसरे देश में शरणार्थी बनकर रहने को मजबूर हैं. इन सबके बीच एक बार फिर यूक्रेन ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन का कहना है कि मॉस्को की सेना करीब 2 लाख बच्चों को जबरन रूस ले गई है. वहीं रूस का कहना है कि उसने बड़ी सख्या में यूक्रेनियों को रेस्क्यू किया है और बाद में उन्हें रूस लाया गया है.
क्या है यूक्रेन का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन सीधे तौर पर रूस पर आरोप लगा रहा है कि वह उसके नागरिकों को जबरन रूस ले जा रहा है. यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना करीब 11 लाख लोगों को बंधक बनाकर रूस ले गई है. इनमें 2 लाख बच्चे भी शामिल हैं.
क्या कहता है रूस
वहीं यूक्रेन के इन आरोपों को रूस ने खारिज किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना कि यूक्रेन से किसी भी नागरिक को जबरन नहीं लाया गया है. हमारी सेना अब तक 1092137 यूक्रेनियों को रूस लेकर आई है, इसमें 196356 बच्चे हैं, लेकिन ये सभी अपनी इच्छा से यहां आए हैं. इन सबको यूक्रेन के डोनाबास इलाके से लाया गया है, जो रूस के कब्जे में है.
3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
इस युद्ध में आम नागरिकों की जान भी बहुत गई है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की मानें तो रूस के हमले से यूक्रेन में अब तक 3153 आम यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं. वहीं युद्ध में घायल होने वाले आम नागरिकों की संख्या 3316 है.
ये भी पढ़ें