Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन की सहयोगियों से अपील, कहा- अब समय आ गया है कि रूस के खिलाफ...
Russia Ukraine Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो अलग-अलग क्षेत्रों ‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ को एक “स्वतंत्र” देश के तौर पर मान्यता देने की घोषणा कर दी है.
कीव: यूक्रेन (Ukraine) ने मंगलवार को अपने पश्चिमी सहयोगियों से रूस (Russia) पर "कड़े प्रतिबंध" लगाने का आग्रह किया. बता दें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने दो अलग-अलग क्षेत्रों ‘डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक’’ को एक “स्वतंत्र” देश के तौर पर मान्यता देने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.
पुतिन के कदम पश्चिम में कीव के सहयोगियों द्वारा त्वरित और व्यापक रूप से निंदा की की जा रही है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तथाकथित ‘‘डोनेट्स्क (Donetsk) और लुहान्स्क (Lugansk) पीपुल्स रिपब्लिक’’ की "स्वतंत्रता" को मान्यता देने के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह यूक्रेन की सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता पर स्पष्ट रूप से हमला है.
पुतिन द्वारा अपनी सेना को अलगाववादी क्षेत्रों में "शांति व्यवस्था" कार्यों को संभालने का आदेश जारी करने को रूसी सैनिकों की पूर्वी यूक्रेन में डोनेट्स्क और लुगांस्क में तैनाती के तौर पर देखा जा रहा है.
स्थिति होती जा रही है तनावपूर्ण
पश्चिमी अधिकारी अभी तक पुतिन के कदमों को एक आक्रमण के रूप में वर्णित नहीं कर रहे थे, लेकिन कीव की सेनाओं से अलगाववादियों को विभाजित करने वाली फ्रंट लाइन पर हफ्तों के तनाव और गहन गोलाबारी के दिनों के बाद स्थिति बहुत तनावपूर्ण होती जा रही है.
वाशिंगटन की यात्रा के दौरान जारी एक बयान में, यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि वह कीव के पश्चिमी दोस्तों के साथ "रूसी संघ के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए" काम कर रहे था. उन्होंने कहा, "रूस यूक्रेन को भड़काने की कोशिश कर रहा है. इसके बजाय, यूक्रेन एक सशस्त्र टकराव को रोकने के लिए ज्ञान और धीरज दिखा रहा है."
रूस के खिलाफ प्रतिबंध को तैयार यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि संघ मंगलवार दोपहर से कदम उठाएगा . बोरेल ने पेरिस में संवाददाताओं से कहा, "हमारी प्रतिक्रिया प्रतिबंधों के रूप में होगी, जिसकी सीमा मंत्री तय करेंगे."
इस बीच ब्रिटेन मंगलवार को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के "पहले बैराज" को लॉन्च करने के लिए भी तैयार था, प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "ये रूस को बहुत जोर से मारेंगे और आक्रमण की स्थिति में हम और भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं."
वाशिंगटन ने मंगलवार की तड़के अपना पहला कदम उठाया, अमेरिकी व्यक्तियों को अलग हुए क्षेत्रों के साथ किसी भी वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया, और कहा कि मंगलवार को अधिक प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंधों की बार-बार चेतावनी देने के बाद पश्चिम कितनी दूर जाएगा, जो आक्रमण की स्थिति में रूसी अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें:
क्यों यूक्रेन पर हमला नहीं कर रहा रूस, कहीं ये तो नहीं व्लादिमीर पुतिन के तीन सबसे बड़े डर