एक्सप्लोरर
Advertisement
Russia-Ukraine War: रूस पर भारी पड़ने लगी यूक्रेन की सेना, 11 दिनों में कई हजार वर्ग किमी अपनी जमीन ली वापस
यूक्रेन ने रूसी सेना से करीब 3000 वर्ग किलोमीटर अपनी जमीन को वापस ले लिया है. यूक्रेनी सेना को उस जमीन से उखाड़ फेंका.
Russia- Ukraine War: रूस और यूक्रेन में करीब 7 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन अब वापसी कर रहा है. युद्ध के शुरुआती दिनों में यूक्रेन को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस युद्ध के कारण कई यूक्रेनी लोग अपने घर से बेघर हो गए, लेकिन अब इस युद्ध की तस्वीर धीरे-धीरे बदलती नजर आ रही है. बीते दिनों यूक्रेन से आई खबर ने सबको चौंका दिया है. यूक्रेन ने रूसी सेना से करीब 3000 वर्ग किलोमीटर अपनी जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया.
रूस की सेना ने खार्किव के इलाके को खाली करने के साथ वापस लौटने का ऐलान भी कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के सरकारी अफसरों की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन की सेना न केवल खार्किव के उत्तर और दक्षिण में बल्कि पूर्व में भी बढ़त हासिल कर रही है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या कहा?
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार शाम को कहा था कि यूक्रेन की सेना ने 1,000 वर्ग किमी क्षेत्र वापस लिया है. शनिवार शाम को फिर उन्होंने कहा कि 2,000 वर्ग किमी के क्षेत्र पर एक बार फिर यूक्रेन ने अपनी जमीन वापस ले ली है. उधर रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इज्यूम (Izyum) और कुपियांस्क से अपने सैनिकों के वापस जाने की बात को कबूल की है.
जश्न मनाते दिखें जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने सैनिकों के साथ जश्न मनाते हुए दिख रहें है. यूक्रेन सेना प्रमुख ने कहा, "यूक्रेन ने अपनी 3000 वर्ग किलोमीटर जमीन को रूस से युद्ध में वापस ले लिया है. यूक्रेनी सेना ने यह काम सितंबर महीने के मात्र 11 दिनों में ही कर दिया. अगर यूक्रेनी सेना ऐसे ही पूरे आत्मविश्वास के साथ युद्ध करते रही तो रूस की हार तय मानिए."
A total blackout in the Kharkiv & Donetsk regions, a partial one in the Zaporizhzhia, Dnipropetrovsk & Sumy regions. RF terrorists remain terrorists & attack critical infrastructure. No military facilities, the goal is to deprive people of light & heat. #RussiaIsATerroristState
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) September 11, 2022
बिजली की समस्या उत्पन्न
गौरतलब है कि इस युद्ध के चलते यूक्रेन के जपोरिजिया क्षेत्र में स्थित परमाणु प्लांट का आखिरी रिएक्टर भी बंद कर दिया गया है. इसके चलते यूक्रेन के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने युद्ध के बीच इस प्लांट को दुर्घटना से बचने के लिए इसे बंद करने की बात कही थी. उधर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस से अपनी सेना को इस क्षेत्र से वापस लेने की बात कही है ताकि बिजली की समस्या का निदान हो.
ये भी पढ़े:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion