UFOs Visiting Kyiv Airspace: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच फरवरी से ही जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव के आसमान में कई एलियन यान उड़ते हुए देखे गए. यूक्रेन में खगोलविदों ने कीव हवाई क्षेत्र का दौरा करते हुए अज्ञात उड़न वस्तुओं (UFO) को देखा है. ये दावा यूक्रेन के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NAS) के मुख्य खगोलीय वेधशाला की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में किया गया है.
खगोल वैज्ञानिकों ने कीव (Kyiv) और विनारिवका (Vinarivka) में दो मौसम स्टेशनों पर विशेष कैमरों का इस्तेमाल करते हुए दर्जनों तेज-गति और कम-दृश्यता वाली चीजों को देखा. हालांकि इसे वैज्ञानिक भी नहीं पहचान पा रहे हैं कि ये आखिर है क्या
यूक्रेन के आसमान में कैद हुए UFO
यूक्रेन में वैज्ञानिकों ने कीव और वहां से करीब 120 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित गांव विनारिका (Vinarivka) में दो विशेष प्रकार के मौसम संबंधी कैमरे लगाए. इनकी मदद से आसमान पर नजर रखी जाती है. बताया जा रहा है कि इन्हीं कैमरों में ये UFO कैद हुए. कैमरे में कैद तस्वीरों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि ये उड़ने वाली वस्तुएं किसी भी तरह से प्राकृतिक घटना नहीं हैं.
वैज्ञानिक भी पहचान करने में सक्षम नहीं?
यूक्रेनी खगोलविदों ने कहा कि वैज्ञानिक रूप से ज्ञात प्राकृतिक घटना के रूप में इसे पहचाना नहीं जा सका है. इसकी समीक्षा की जानी अभी बाकी है. शोधकर्ताओं ने अपनी यूएपी टिप्पणियों को चमक के आधार पर दो श्रेणियों में वर्गीकृत करने का प्रयास किया है- कॉस्मिक्स और फैंटम. कॉस्मिक्स (Cosmics) चमकदार वस्तुएं हैं जो अपनी उपस्थिति से आकाश को चमकाती हैं. फैंटम डार्क होते हैं. ये पूरी तरह से काले दिखते हैं और अपने ऊपर पड़ने वाली रोशनी को सोख लेते हैं.
क्या ये रूस की साजिश है?
फैंटम (Phantoms) की गति धरती पर बनी बैलिस्टिक मिसाइलों के गति से दो गुना से भी अधिक होती है. एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी फिलहाल ये पता कर पाने में सक्षम नहीं है कि ये किस तरह के UFO हैं. एक अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने यूक्रेन में रूस से चल रहे युद्ध का हवाला देते हुए विमान और ड्रोन के उपयोग का हवाला दिया है, जो एक बहुत ही कम वक्त के लिए अपनी उपस्थिति बनाते हैं. बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध करीब 7 महीने से जारी है. युद्ध के संदर्भ में विचार किए जाने पर इन यूएफओ (UFOs) का सैन्य प्रौद्योगिकी या विदेशी निगरानी से संबंध होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ