Ukrain Attacked Russia: रूस और यूक्रेन का युद्ध लंबे समय से चल रहा है. यूक्रेन ने जवाबी हमले में रूस को ताबड़तोड़ जवाब दे दिया, जिसके कारण रूस यूक्रेन पर भड़का हुआ है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने पिछले 8 महीना में यूक्रेन की जितनी जमीन कब्जे में ली थी उतनी ही जमीन पर बीते 8 दिनों में यूक्रेन ने कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन के इस जवाबी हमले के बाद व्लादिमीर पुतिन भड़के नजर आ रहे हैं. पुतिन ने दुश्मनों को बाहर निकालने के लिए और भी ज्यादा सैनिकों की तैनाती करने का ऐलान कर दिया है. यूक्रेन की ओर से 6 अगस्त को टैंकों और विमान के साथ हमला किया गया. कीव ने दावा किया कि उनकी ओर से रूस की 74 बस्तियों और 1000 वर्ग किलोमीटर की जमीन को कब्जा लिया गया है. यूक्रेनी जनरल अलेक्जेंडर सिर्स्की ने कहा है कि जैसे-जैसे उनकी सेना आगे बढ़ती जाएगी जमीन का आंकड़ा भी बढ़ता जाएगा.
रूस के 1200 सैनिक यूक्रेन के कब्जे में
रूस ने यूक्रेन के अंदर 994 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर कब्जा किया है. जमीन कब्जाने की रिपोर्ट अलग-अलग है. इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने डोनेटस्क के आसपास 1100 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा की जमीन को कब्जाया है. रूस ने भले ही इतनी जमीन कब्जा ली हो, लेकिन 3 लाख से अधिक सैनिक भी हो चुका हैं, जिसमें कई मारे गए हैं तो कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वहीं यूक्रेन की बात करें तो रूस को सबक सिखाते हुए उसने अब तक 1200 सैनिकों को पकड़ लिया है.
सफल हो रहे है जेलेंस्की के हमले
रूस के 1200 सैनिकों को पकड़ लेना यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक करारा जवाब होगा. रूस पर यह हमला दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार है. रूस की धरती पहली बार किसी हमले को महसूस कर रही है. यूक्रेन और रूस के बीच हमले पिछले दो सालों से चल रहे हैं इस बीच रूस ने बेलगोरोड मैं इमरजेंसी घोषित कर दी है इसे यह पता चलता है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के हमले सफल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कहीं ये पुनर्जन्म तो नहीं? सात साल के अमेरिकी बच्चे ने बताया 9/11 में गई थी जान, अब फिर आया दुनिया