Ukraine Billionaire Detained: यूक्रेन की एक अदालत ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के करीबी माने जाने वाले अरबपति इगोर कोलोमोइस्की को धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के शक में दो महीने हिरासत में रखने की सजा सुनाई है. यूक्रेनी मीडिया ने शनिवार (2 सिंतबर) देर रात इस बात की जानकारी दी.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार कीव की एक अदालत ने अरबपति इगोर कोलोमोइस्की के खिलाफ यह फैसला सुनाया है. बता दें कि कोलोमोइस्की की गिनती यूक्रेन के सबसे अमीर लोगों में की जाती है. साथ ही उन्हें जेलेंस्की के खास लोगों में गिना जाता है. रेडियो स्वोबोडा ने बताया कि अदालत ने इगोर कोलोमोइस्की को दो महीने हिरासत में रखने या फिर 14 मिलियन डॉलर की जमानत राशि देकर रिहा होना का विकल्प दिया है.
फैसले के खिलाफ अपील करेंगे इगोर कोलोमोइस्की
ब्रॉडकास्टर रेडियो लिबर्टी की रिपोर्ट के अनुसार बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि कोलोमोइस्की फैसले के खिलाफ अपील करेंगे और इसकी वैधता पर सवाल उठाएंगे. वह अपनी रिहाई के लिए 14 मिलियन डॉलर की जमानत राशि नहीं देंगे.
मामले में यूक्रेन की एसबीयू सिक्योरिटी सर्विस ने कहा है कि कोलोमोइस्की पर धोखाधड़ी और अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने का शक था.
जेलेंस्की ने फैसले को ठहराया सही
60 वर्षीय कोलोमोइस्की शनिवार देर रात कीव के शेवचेनकिव्स्की जिला अदालत में यूक्रेनी ध्वज के रंग के कपड़े पहने दिखाई दिए. फैसले के बाद जेलेंस्की ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद दिया . उन्होंने कहा कि लंबे समय से चल रहे मामलों को न्याय के दायरे में लाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सराहना होनी चाहिए.
कोलोमोइस्की के टीवी चैनल पर काम कर चुके हैं जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि बिना किसी संदेह के कानून को उन लोगों के लिए भी काम करना चाहिए, जिन्होनें यूक्रेन को लूटा और खुद को कानून और नियमों से ऊपर रखा. बता दें कि राष्ट्रपति बनने से पहले जेलेंस्की कोलोमोइस्की के स्वामित्व वाले एक टेलीविजन चैनल पर हास्य अभिनेता के रूप में काम करते थे. पिछले साल फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से जेलेंस्की ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की कसम खाई है.
ये भी पढ़ें: Nigeria Kaduna Mosque: नाइजीरिया के मस्जिद में नमाजियों पर अंधाधुंध फायरिंग, हमले में 9 लोगों की मौत