Russia and Ukraine War: नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने रविवार को बर्लिन में एक बैठक में कहा कि यूक्रेन रूस को हरा सकता है. उन्होंने गठबंधन से कीव को सैन्य सहायता भेजना जारी रखने की अपील की. स्टोलटेनबर्ग ने कहा, "यूक्रेन इस युद्ध को जीत सकता है. यूक्रेनियन बहादुरी से अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "हमें आगे बढ़ना जारी रखना चाहिए और यूक्रेन को अपना समर्थन बनाए रखना चाहिए."
स्टोलटेनबर्ग ने वीडियो लिंक द्वारा मीडिया से कहा, "यूक्रेन में रूस का युद्ध वैसा नहीं चल रहा है जैसा कि मास्को ने योजना बनाई थी. वे कीव हासिल करने में विफल रहे, वे खारकीव से पीछे हट रहे हैं और डोनबास में उनका बड़ा हमला रुक गया है."
बेरबॉक ने कहा यूक्रेन को सैन्य सहायता देने को तैयार
बैठक में, जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक ने कहा कि नाटो देश यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "हम सहमत हैं कि जब तक यूक्रेन को अपने देश की आत्मरक्षा के लिए इस समर्थन की आवश्यकता है, तब तक हमें अपने राष्ट्रीय प्रयासों में, विशेष रूप से सैन्य समर्थन के मामले में, न तो झुकना चाहिए और न ही छोड़ना चाहिए."
स्वीडन और फिनलैंड के मुद्दे पर नाटो चीफ ने कही ये बात
स्वीडन और फिनलैंड के नाटो ज्वाइन करने की कोशिशों पर स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि गठबंधन फिनलैंड और स्वीडन को सदस्यता के लिए उनके आवेदन से लेकर अंतरिम अवधि के दौरान सुरक्षा गारंटी प्रदान करने पर विचार करेगा. नाटो महासचिव ने कहा, "फिनलैंड और स्वीडन अंतरिम अवधि को लेकर चिंतित हैं... हम उस प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश करेंगे.” उन्होंने कहा, "हम इस क्षेत्र में नाटो की उपस्थिति बढ़ाने सहित सुरक्षा आश्वासन प्रदान करने के तरीकों पर गौर करेंगे."
स्टोलटेनबर्ग ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम सदस्यता के मुद्दों पर आगे बढ़ने के बारे में आम सहमति, प्राप्त करने में सक्षम होंगे." उन्होंने कहा कि वह तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के संपर्क में थे. बर्लिन में गठबंधन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, "तुर्की ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका इरादा सदस्यता को रोकना नहीं है."
बता दें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यब एर्दोआन फिनलैंड और स्वीडन के नाटो में शामिल होने के खिलाफ हैं. एर्दोआन का कहना है कि तुर्की, फिनलैंड और स्वीडन को नाटो में शामिल करने के विचार का समर्थन नहीं करता. एर्दोआन के मुताबिक ये नॉर्डिक देश कुर्द लड़ाकों का समर्थन करते हैं, जिन्हें तुर्की आतंकवादी मानता है.
यह भी पढ़ें: