Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 17,700 सैनिक मारे गए, 625 रूसी टैंक हुए तबाह
Russia Ukraine War: यूक्रेन के मुताबिक रूस को अब तक 143 विमानों, 131 हेलीकॉप्टर, 24 विशेष उपकरणों,1220 वाहनों, 76 फ्यूल टैंक्स, 54 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम का नुकसान भी उठाना पड़ा है.
![Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 17,700 सैनिक मारे गए, 625 रूसी टैंक हुए तबाह Ukraine claims 17700 Russian soldiers have been killed in the war so far 625 Russian tanks destroyed Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 17,700 सैनिक मारे गए, 625 रूसी टैंक हुए तबाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/0e3b0ebcdf20449eff7f199e4f759eeb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में घमासान युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि 24 फरवरी को रूस की ओर से युद्ध की शुरुआत किए जाने के बाद से एक अप्रैल तक 17,700 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर यह दावा किया.
यूक्रेन के मुताबिक रूस को अब तक 143 विमानों, 131 हेलीकॉप्टर, 625 टैंक और 24 विशेष उपकरणों,1220 वाहनों, 76 फ्यूल टैंक्स, 54 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम का नुकसान भी उठाना पड़ा है.
Information on Russian invasion
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) April 1, 2022
Losses of the Russian armed forces in Ukraine, April 1 pic.twitter.com/PvssxTp6oL
गौरतलब है कि यूक्रेनी विदेश मंत्रालय लगातार इस तरह के ट्वीट कर जंग में यूक्रेनी बलों द्वारा रूस को पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी देता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस डेटा की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है.
रूस ने चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्थल यूक्रेन को सौंपा
इस बीच रूस की सेना ने शुक्रवार को चेर्नोबिल नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्थल का नियंत्रण वापस यूक्रेन को सौंप दिया. यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रूस ने लगभग एक महीने पहले चेर्नोबिल को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके साथ ही कीव के बाहरी इलाकों और अन्य मोर्चों पर जंग जारी है.
यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी, ‘एनर्जोएटम’ ने कहा कि बंद पड़े संयंत्र से सैनिकों को विकिरण दंश झेलना पड़ रहा था, जिसके बाद उन्होंने चेर्नोबिल को छोड़ दिया. हालांकि, स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि उन्हें यूक्रेन की ओर से सूचना मिली है कि रूस की सेना ने चेर्नोबिल का नियंत्रण लिखित रूप में यूक्रेन को सौंप दिया है.
यूक्रेन की एक सरकारी एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को रूस की सेना की अंतिम टुकड़ी परमाणु संयंत्र क्षेत्र से चली गई. ‘एनर्जोएटम’ ने सैनिकों की हालत का कोई विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया और केवल इतना कहा कि उन्हें रेडियोधर्मी विकिरण का दंश झेलना पड़ा. यह भी नहीं बताया गया कि कितने सैनिक विकिरण से प्रभावित हुए.
क्रेमलिन ने भी इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया और आईएईए ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकता कि रूस के सैनिक विकिरण से प्रभावित हुए है.
यह भी पढ़ें:
Video: कुत्ते को रस्सी के जरिए छत से नीचे उतारने का वीडियो वायरल, यूजर्स ने कहा- ये है क्रूरता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)